जीवन जोड़ी कार्तिक मेला पर विमर्शपतरातू.प्रखंड के हफुआ पंचायत में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में ऐतिहासिक जीवन जोड़ी कार्तिक मेला 2015 के आयोजन पर चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि तीन नवंबर को कार्तिक मेला का आयोजन धूमधाम से किया जायेगा. मेले में बटुका, हफुआ, ईचापिरी, कुरबीज, ओसाम, पालू, पिपरीटोला, रोचाप, बरतुआ, कटिया, डाडीडीह, टेरपा, टोकीसूद, पलानी, हिरिंग, बींजा, छापर, पंडरिया, सांकुल, किरीगढ़ा, जयगनर, पतरातू आदि गांवों के हजारों लोग शामिल होते हैं. मेले के दौरान रांची के हरि सिंह ग्रुप के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. मेले की सफलता के लिए कमेटी का गठन किया गया है. इसमें अध्यक्ष मान सिंह, उपाध्यक्ष गुजर सिंह, विनोद मांझी, बसंत ठाकुर, सचिव दौलत सिंह, सह सचिव महेश सिंह, भरत मांझी, रमेश सिंह खरवार, अनिल सिंह, कोषाध्यक्ष मुनेश्वर ठाकुर, सह कोषाध्यक्ष सत्येंद्र करमाली, भीम सिंह, चमन सिंह, सोहराय मांझी, संगठन मंत्री चंद्रदेव सिंह, धनंजय सिंह, मनोज कुमार भोगता, सह संगठन मंत्री दिनेश ठाकुर, हरिलाल सिंह, रामदेव सिंह समेत कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया गया है.
जीवन जोड़ी कार्तिक मेला पर विमर्श
जीवन जोड़ी कार्तिक मेला पर विमर्शपतरातू.प्रखंड के हफुआ पंचायत में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में ऐतिहासिक जीवन जोड़ी कार्तिक मेला 2015 के आयोजन पर चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि तीन नवंबर को कार्तिक मेला का आयोजन धूमधाम से किया जायेगा. मेले में बटुका, हफुआ, ईचापिरी, कुरबीज, ओसाम, पालू, पिपरीटोला, रोचाप, बरतुआ, कटिया, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement