22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लैग-सिख रेजिमेंटल सेंटर में मना इंफैंट्री दिवस

फ्लैग-सिख रेजिमेंटल सेंटर में मना इंफैंट्री दिवसहेडिंग- शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि भारतीय सेना के सिख रेजिमेंट के जवानों द्वारा दिखायी गयी बहादुरी की याद में इंफैंट्री दिवस मनाया जाता है. फोटो फाइल 27आर-इंफैंट्री दिवस पर युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धाजंलि देते कर्नल ऑफ दि रेजिमेंट मेजर जनरल एसके झा, 27आर-ए-मौन धारन कर शहीदों […]

फ्लैग-सिख रेजिमेंटल सेंटर में मना इंफैंट्री दिवसहेडिंग- शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि भारतीय सेना के सिख रेजिमेंट के जवानों द्वारा दिखायी गयी बहादुरी की याद में इंफैंट्री दिवस मनाया जाता है. फोटो फाइल 27आर-इंफैंट्री दिवस पर युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धाजंलि देते कर्नल ऑफ दि रेजिमेंट मेजर जनरल एसके झा, 27आर-ए-मौन धारन कर शहीदों को श्रद्धांजलि देते जवान.रामगढ़. सिख रेजिमेंटल सेंटर रामगढ़ में मंगलवार को इंफैंट्री दिवस का आयोजन किया गया. सिख रेजिमेंट के कर्नल ऑफ दि रेजिमेंट मेजर जनरल एसके झा (एवीएसएम, वाइएसएम,सेना मेडल) मौजूद थे. कार्यक्रमों की शुरुआत सेंटर के गुरुद्वारा साहिब से हुई. यहां सैन्य अधिकारियों, जेसिओज व जवानों ने गुरु के दरबार में मत्था टेक कर गुरु का आशीर्वाद लिया. सेंटर के युद्ध स्मारक पर मेजर जनरल एसके झा व सेंटर कमांडेंट ब्रिगेडियर केबीके केशब ने सैनिक परंपराओं के अनुसार शहीदों को श्रद्धांजलि दी. जवानों ने व बैंड दल द्वारा भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. 27 अक्तूबर इंफैंट्री दिवस के रूप में मनाया जाता है27 अक्तूबर को सेना में इंफैंट्री दिवस के रूप में मनाया जाता है. 27 अक्तूबर को ही वर्ष 1947 में भारत-पाक विभाजन के बाद पाकिस्तानी कबाइलियों से कश्मीर को मुक्त कराने के लिए सिख रेजिमेंट के एक सिख बटालियन को हवाई जहाज के माध्यम से काश्मीर में उतारा गया था. सिख रेजिमेंट की इस टुकड़ी ने बहादुरी दिखाते हुए पाकिस्तानियों को कश्मीर से खदेड़ दिया था. भारतीय सेना के सिख रेजिमेंट के जवानों द्वारा दिखायी गयी बहादुरी की याद में इंफैंट्री दिवस मनाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें