15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड) एएनएम के वेतन रोकने का आदेश

लीड) एएनएम के वेतन रोकने का आदेश27बीएचयू-1-शिविर में मरीजों की जांच करते डॉक्टर. फ्लैग-पतरातू प्रखंड के कई गांवों में मलेरिया का प्रकोप.शिविर लगा कर की गयी मरीजों की जांच भदानीनगर. पतरातू प्रखंड के घाघरा गांव के विभिन्न टोलों में मलेरिया पूरी तरह पसर गया है. अभी तक मलेरिया से कई लोगों की मौत हो चुकी […]

लीड) एएनएम के वेतन रोकने का आदेश27बीएचयू-1-शिविर में मरीजों की जांच करते डॉक्टर. फ्लैग-पतरातू प्रखंड के कई गांवों में मलेरिया का प्रकोप.शिविर लगा कर की गयी मरीजों की जांच भदानीनगर. पतरातू प्रखंड के घाघरा गांव के विभिन्न टोलों में मलेरिया पूरी तरह पसर गया है. अभी तक मलेरिया से कई लोगों की मौत हो चुकी है. दर्जनों लोग मलेरिया से पीड़ित हैं. इसे लेकर ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग के प्रति काफी आक्रोशित हैं. मंगलवार को मलेरिया प्रभावित इस गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. गांव के नव प्राथमिक विद्यालय में शिविर लगाकर मरीजों का इलाज किया गया. दवा का भी वितरण किया गया. शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों का रक्त का नमूना भी लिया गया. शिविर में जिला मलेरिया पदाधिकारी केएन प्रसाद ने एएनएम का वेतन रोकने व सहिया दीदी को हटाने का आदेश दिया है. श्री प्रसाद ने कहा कि मलेरिया को लेकर विभाग पूरी तरह गंभीर है. प्रत्येक गांव में शिविर लगाकर लोगों का इलाज किया जायेगा. शिविर में क्षेत्रीय मलेरिया पदाधिकारी अभय प्रकाश, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी दमयंती कच्छप, मनोज कुमार, अविनाश कुमार आदि मौजूद थे.अब तक हो चुकी है छह मौत : मलेरिया से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है. करमचंथी में मंजु कुमारी, ज्योति कुमारी, ममता कुमारी, रोहित, सिकंदर उरांव व एक अन्य की मौत मलेरिया से हो चुकी है. जबकि कई दर्जन लोग पीड़ित हैं. भदानीनगर क्षेत्र के सिलौंग, अमझरिया, ओरियातू, सुथरपुर, डूमरकोचा, बहराडोंगरी, केंदुआ, आरासाह आदि गांव के विभिन्न टोलों में मलेरिया फैली हुई है. ग्रामीणों ने कहा कि सूचना के बावजूद शिविर नहीं लगने के कारण बीमारी ज्यादा फैल गयी है. अभी भी ग्रामीण अपने स्तर से किसी प्रकार अपना इलाज करा रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि एक दिन शिविर लगाने से काम नहीं चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें