मुखिया के15 व वार्ड सदस्य के लिए 18 लोगों ने कराया नामांकन गोला- दुलमी मुखिया पद के लिए नामांकन कराया फोटो फाइल : 27 चितरपुर एफ, जी, एच, आई, जे, के, एल अपना नामांकन कराने प्रखंड मुख्यालय पहुंचे जीतलाल टुडू, ललीता देवी, मंजु देवी, मंजु कुमारी सिंह, सुनिता देवी, रवि शंकर सिंह, बजरंग महथा गोला/दुलमी. गोला प्रखंड मुख्यालय में नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को नामांकन कराने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. प्रखंड क्षेत्र के 15 लोगों ने मुखिया पद के लिए अपना नामांकन कराया. रकुआ पंचायत से सुरेश रजक, बिजली तुरी, कुम्हरदगा से ललिता देवी, सुनीता देवी, मंजु देवी, अंजु बाला देवी, सोसोकला से बजरंग कुमार महथा, बरलंगा से मंजु कुमारी सिंह, कोरांबे से रविशंकर सिंह मुंडा, ऊपरबरगा से जीतलाल टुडू, प्रताप सिंह मुंडा, सरगडीह से संजय महतो, प्रफुल्ल महतो, हुप्पू से प्यारेलाल महतो के अलावा एक अन्य व्यक्ति ने भी मुखिया प्रत्याशी के लिए अपना नामांकन परचा दाखिल कराया. वार्ड सदस्य के लिए चाड़ी से शमीनुल निशा, बंदा से रंजीत, आजाद सिंह, निरंजन खन्ना, नावाडीह से फुलकुमारी देवी, विष्णु राम बेदिया, चोकाद से अंदू राम बेदिया, सुशीला देवी, सुरेंद्र महतो, रकुआ से बालेश्वर महतो, रीता देवी, निर्मल मांझी, मगनपुर से पतिरन निशा, बेटूलकला से बसंती देवी, सोसोकला से अफसाना बेगम, अमिरुन निशा, संग्रामपुर से संदीप कुमार नायक ने निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष नामांकन परचा दाखिल कराया. 103 मुखिया व 167 वार्ड सदस्य फॉर्म बिके : मुखिया के लिए 103 एवं वार्ड सदस्य के लिए 167 फॉर्म की खरीदारी हुई. दुलमी में मुखिया के छह व वार्ड के लिए 21 लोगों ने भरे परचेदुलमी. दुलमी प्रखंड की विभिन्न पंचायतों से मुखिया पद के लिए छह व वार्ड सदस्य पद के लिए 21 लोगों ने नामांकन कराया. मुखिया पद के लिए सोसो पंचायत से आशो देवी ने नामांकन परचा दाखिल किया. पोटमदगा पंचायत से विजय मुंडा, उसरा से परमेश्वर महतो सहित छह लोगों ने मुखिया पद के लिए नामांकन परचा दाखिल किया. वार्ड सदस्य पद के लिए किरण देवी सहित 21 लोगों ने अपना नामांकन कराया. दूसरे दिन मुखिया पद के लिए 11 व वार्ड सदस्य पद के लिए 88 फॉर्म की खरीदारी की गयी. मौके पर बीडीओ मो असलम, रवींद्र कुमार सिन्हा, सीडीपीओ नंदनी रानी कच्छप, चितरंजन पटेल, आलोक मिश्रा आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
मुखिया के15 व वार्ड सदस्य के लिए 18 लोगों ने कराया नामांकन
मुखिया के15 व वार्ड सदस्य के लिए 18 लोगों ने कराया नामांकन गोला- दुलमी मुखिया पद के लिए नामांकन कराया फोटो फाइल : 27 चितरपुर एफ, जी, एच, आई, जे, के, एल अपना नामांकन कराने प्रखंड मुख्यालय पहुंचे जीतलाल टुडू, ललीता देवी, मंजु देवी, मंजु कुमारी सिंह, सुनिता देवी, रवि शंकर सिंह, बजरंग महथा गोला/दुलमी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement