फ्लैग-कसम परेड में शामिल हुए अग्रसेन स्कूल के बच्चे हेडिंग- जवानों के हैरतअंगेज प्रदर्शन को देखासिख रेजिमेंट के गौरवशाली इतिहास की ली जानकारीसंग्रहालय, पीटी ग्राउंड व हथियार की प्रदर्शनी को देखा 13बीएचयू-4-हथियारों की प्रदर्शनी देखते बच्चे, 5-राइफल चलाते बच्चे.भुरकुंडा. रामगढ़ कैंट में आयोजित सिख रेजिमेंट के कसम परेड समारोह में श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा के बच्चे भी शामिल हुए. बिग्रेडियर केशव के निमंत्रण पर बच्चों, शिक्षकों समेत प्राचार्य पहुंचे. बच्चे यहां पर सिख रेजिमेंट के गौरवशाली परंपरा से रू-ब-रू हुए. मेजर एम कार्तिकेयन ने दल को गाइड किया व सिख रेजिमेंट के गौरवशाली इतिहास की जानकारी दी. दल ने यहां पर संग्रहालय, पीटी ग्राउंड व हथियार की प्रदर्शनी को भी देखा. चीफ इंस्ट्रक्टर सूबेदार राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में जवानों के हैरतअंगेज प्रदर्शन को देखा. जवानों के प्रशिक्षण के लिए बनाये गये रस्सी पर बच्चों ने प्रशिक्षण भी प्राप्त किया. लाइफ जैकेट के सही इस्तेमाल का भी प्रशिक्षण पाया. मौके पर ब्रिगेडियर ने बच्चों को बताया कि फौज में शामिल होने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत होती है. मेहनत करनेवालों को सफलता अवश्य मिलती है. बच्चों ने ब्रिगेडियर से कई सवाल भी पूछे. स्कूल की हेड गर्ल ने लड़कियों के लिए सेना में कैरियर के बाबत जानकारी ली. स्कूल के सचिव प्रवीण राजगढ़िया ने कहा कि देश की रक्षा में सिख रेजिमेंट का योगदान अतुलनीय है. प्राचार्य डॉ संजय सिन्हा ने कहा कि कसम परेड देखने का अनुभव हमेशा याद रहेगा. कई बातें सीखने को मिली है.
BREAKING NEWS
फ्लैग-कसम परेड में शामिल हुए अग्रसेन स्कूल के बच्चे
फ्लैग-कसम परेड में शामिल हुए अग्रसेन स्कूल के बच्चे हेडिंग- जवानों के हैरतअंगेज प्रदर्शन को देखासिख रेजिमेंट के गौरवशाली इतिहास की ली जानकारीसंग्रहालय, पीटी ग्राउंड व हथियार की प्रदर्शनी को देखा 13बीएचयू-4-हथियारों की प्रदर्शनी देखते बच्चे, 5-राइफल चलाते बच्चे.भुरकुंडा. रामगढ़ कैंट में आयोजित सिख रेजिमेंट के कसम परेड समारोह में श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement