17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी बुराइयों की जननी है शराब : सरजीत

सभी बुराइयों की जननी है शराब : सरजीत पूरबडीह में सत्संग का आयोजन फोटो फाइल : 13 चितरपुर ई, एफ प्रवचन देते एवं उपस्थित महिलाएं गोला / सोनडीमरा. गोला प्रखंड क्षेत्र के पूरबडीह गांव के दुर्गा मंदिर प्रांगण में बाबा जय गुरु देव महाराज जी के तत्वावधान में सत्संग का आयोजन किया गया. इस दौरान […]

सभी बुराइयों की जननी है शराब : सरजीत पूरबडीह में सत्संग का आयोजन फोटो फाइल : 13 चितरपुर ई, एफ प्रवचन देते एवं उपस्थित महिलाएं गोला / सोनडीमरा. गोला प्रखंड क्षेत्र के पूरबडीह गांव के दुर्गा मंदिर प्रांगण में बाबा जय गुरु देव महाराज जी के तत्वावधान में सत्संग का आयोजन किया गया. इस दौरान राजस्थान से आये राष्ट्रीय प्रवचनकर्ता सरजीत सिंह ने कहा कि मानव शरीर पंचतत्व से बना है. इसे देव दुर्लभ कहा जाता है. इस शरीर को पाने के लिए देवी देवता भी तरसते हैं. इसी शरीर से मुक्ति भी मिलती है. उन्होंने कहा कि शराब सभी बुराइयों की जननी है. इससे परिवार व समाज बिखर जाता है. उन्होंने कहा कि पहली मां है जो जन्म दिया, दूसरी मां धरती है एवं तीसरी गो माता है. मौके पर अशोक कुमार, जनार्दन राम, राकेश करमाली, जीतलाल टुडू, सुरेंद्र करमाली, बलराम बेदिया, मधु करमाली, लालधन कुमार, संतोष सिंह, देवलाल करमाली, विजय करमाली, आकाश कुमार, राजू बेदिया, हरीपद बेदिया, विनोद टुडू, हीरालाल साहू, मनोहर साहू, उमाचरण आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें