कलश स्थापना के बाद लीन हुए साधक पहले दिन मां शैलपुत्री की आराधना पश्चिम बंगाल, बिहार, अोड़िशा सहित कई राज्यों से दर्जनों श्रद्धालु व साधक रजरप्पा पहुंचेफोटो फाइल : 13 चितरपुर सी, डी पाठ करते साधक एवं पूजा करते लोग रजरप्पा. रजरप्पा मंदिर में नवरात्रा को लेकर मां छिन्नमस्तिके देवी की विशेष पूजा -अर्चना हुई. कलश स्थापना के साथ पूजा शुरू की गयी. इस अवसर पर मंगल मुहुर्त में मां छिन्नमस्तिके की महाआरती हुई. पहले दिन मां शैलपुत्री का ध्यान कर पूजा की गयी. उधर, नवरात्रा को लेकर पश्चिम बंगाल, बिहार, अोड़िशा सहित कई राज्यों से दर्जनों श्रद्धालु व साधक रजरप्पा पहुंचे. यहां विभिन्न हवन कुंडों में मंत्रोच्चारण कर अनुष्ठान कर रहे हैं. मंदिर न्यास समिति के सचिव सुभाशीष पंडा व असीम पंडा ने बताया कि मां शैलपुत्री का ध्यान करने से लोगों को शांति मिलती है. सभी मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. साधना करने पहुंचे साधकों ने बताया कि वे प्रतिवर्ष रजरप्पा स्थित भगवती के दरबार में पहुंचते हैं. मां की पूजा -अर्चना करने से पूरे जगत का कल्याण होता है. उधर, बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही मां छिन्नमस्तिके के दरबार में पूजा की. गिरी बाबा आश्रम में भी पंडित रामशरण गिरी ने कलश की स्थापना कर पूजा -अर्चना की. दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की विशेष पूजा -अर्चना की जायेगी. विभिन्न दुर्गा मंदिरों में हुई कलश की स्थापना : चितरपुर/गोला/दुलमी : रजरप्पा कोयलांचल क्षेत्र के चितरपुर, गोला, दुलमी, बड़कीपोना, छोटकीपोना, लारी, मगनपुर, सोनडीमरा सहित दर्जनों गांवों के दुर्गा मंदिर में कलश की स्थापना के बाद पूजा -अर्चना की गयी. कई जगह आकर्षक पंडाल बनाये जा रहे हैं. बाजारों में बढ़ी चहल-पहल : दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर लोग खरीदारी में जुट गये हैं. इसके कारण बाजारों में चहल – पहल बढ़ गयी है.
BREAKING NEWS
कलश स्थापना के बाद लीन हुए साधक
कलश स्थापना के बाद लीन हुए साधक पहले दिन मां शैलपुत्री की आराधना पश्चिम बंगाल, बिहार, अोड़िशा सहित कई राज्यों से दर्जनों श्रद्धालु व साधक रजरप्पा पहुंचेफोटो फाइल : 13 चितरपुर सी, डी पाठ करते साधक एवं पूजा करते लोग रजरप्पा. रजरप्पा मंदिर में नवरात्रा को लेकर मां छिन्नमस्तिके देवी की विशेष पूजा -अर्चना हुई. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement