27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्ञिान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखायी प्रतिभासमाचार का फोटो फाइल 12पीटीआर ए में नृत्य करती छात्रा व 12 पीटीआर बी में प्रदर्शनी देखते लोगपतरातू.पीटीपीएस के हेसला स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि पीटीपीएस के मुख्य अभियंता अक्षय कुमार ने किया. विज्ञान मेला की भूमिका पर आचार्य हृषिकेश […]

विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखायी प्रतिभासमाचार का फोटो फाइल 12पीटीआर ए में नृत्य करती छात्रा व 12 पीटीआर बी में प्रदर्शनी देखते लोगपतरातू.पीटीपीएस के हेसला स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि पीटीपीएस के मुख्य अभियंता अक्षय कुमार ने किया. विज्ञान मेला की भूमिका पर आचार्य हृषिकेश प्रसाद सिंह ने प्रकाश डाला. मेले का उदघाटन मुख्य अभियंता अक्षय कुमार व पतरातू थाना के एसआई संतोष कुमार ने किया. वर्ग चार से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान के कई मॉडल प्रस्तुत किये. अच्छे प्रदर्शन करनेवाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया. शिशु वर्ग में निशा, खुशी सिंह, आयुष कुमार, अतुल राज, बालक वर्ग में अनुष्का अतरा, व कुषाग्र मनीष व अनुराग निहाल व अनिकेत, खुशी व काजल, किशेार वर्ग में कृतिका व प्रियंका, केशव व अविनाश, पल्लवी जोशी, कुमकुम सिमरन, सागर व सुभम, तरुण वर्ग में मत्यम व राहुल, तनिष्का श्रुति व अंकित शामिल हैं. मौके पर हरिशचंद्र ठाकुर, गुलाबचंद सेठ, परवेज आलम, संजय कुमार सिन्हा, इंद्रदेव रजक, बाबाजी यादव समेत शिक्षकों में संजय कुमार सिंह, बसंत राम, मनबहार साहु, राजेंद्र तिवारी, अतुल कुमार सिन्हा, विभाष सिंह, अशोक कुमार सिंह, नूतन सिंह, सुमन सिन्हा, विरेंद्र झा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें