19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिउतिया मेला में मांदर की थाप पर झूमे लोग

जिउतिया मेला में मांदर की थाप पर झूमे लोगपछाड़ी बस्ती में जिउतिया मेला का आयोजन12 गिद्दी 6- ढोल-नगाड़ा बजाते अतिथि व अन्य गिद्दी (हजारीबाग). पछाड़ी बस्ती में सोमवार को जिउतिया मेला का आयोजन किया गया. मुख्य रूप से गिद्दी थाना प्रभारी मनोज कुमार, मुखिया राकेश कुमार सिंह, रैविमो के सैनाथ गंझू उपस्थित थे. सर्वप्रथम मेला […]

जिउतिया मेला में मांदर की थाप पर झूमे लोगपछाड़ी बस्ती में जिउतिया मेला का आयोजन12 गिद्दी 6- ढोल-नगाड़ा बजाते अतिथि व अन्य गिद्दी (हजारीबाग). पछाड़ी बस्ती में सोमवार को जिउतिया मेला का आयोजन किया गया. मुख्य रूप से गिद्दी थाना प्रभारी मनोज कुमार, मुखिया राकेश कुमार सिंह, रैविमो के सैनाथ गंझू उपस्थित थे. सर्वप्रथम मेला स्थल पर बकरे, मुर्गे की बलि दी गयी. इसके बाद विधिवत ढंग से पूजा-अर्चना की गयी. तत्पश्चात झूमर कार्यक्रम का दौर शुरू हुआ. ढोलक व मांदर की थाप पर लोग घंटों नाचते-गाते रहे. इसमें महिलाएं, युवक व वृद्ध शामिल हुए. बस्ती के लोगों ने बताया कि जिउतिया पर्व के मौके पर यहां कई दशकों से मेला लगता आ रहा है. मेले में दूर दराज के गांव के लोग भी पहुंचे थे. मेले को सफल बनाने में पूजा समिति के अध्यक्ष नरेश बेदिया, परमेश्वर गंझू, शंकर बेदिया, प्रदीप गंझू, बेनी महतो, शिवनाथ महतो, विनोद गंझू, जगदीश गंझू, बलवा बेदिया, पप्पू सिंह, शिबू बेदियाा आदि का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें