लीड) बलकुदरा पीएलआर कैंपस में दहशत कायम12बीएचयू – 1 में सुनसान पड़ा कंपनी का कैंप, 2 में दहशतजदा कंपनी कर्मी -अब भी खौफजदा हैं अधिकारी व कर्मी-नहीं भूल पा रहे हैं गोली व बम के धमाके-दिन में सफेदपोश और रात को धमकाने पहुंचते हैं नकाबपोश भरकुंडा.उग्रवादियों की दस्तक के 48 घंटे बाद भी बलकुदरा की पीएलआर कंपनी के कैंप में दहशत है. शनिवार की रात हुई गोलीबारी व बम के धमाके की गूंज यहां के अधिकारी व कर्मी अब तक भूल नहीं पा रहे हैं. सभी खौफजदा हैं. कंपनी ने साफ कर दिया है कि जब तक पुलिस उन्हें सुरक्षा प्रदान नहीं करेगी, वे उत्पादन का काम शुरू नहीं करेंगे. इसके बाद भी पुलिस अब तक इस मामले में यहां कोई पहल नहीं की है. इससे विभिन्न राज्यों के स्थानीय अधिकारियों व कर्मियों में रोष है. उनका कहना है कि आये दिन यहां गोली व बम के धमाके किये जा रहे हैं. दिन में सफेदपोश आकर डराते हैं, तो रात में नकाबपोश धमकाते हैं. पीएलआर के कर्मी रंजीत, कैलाश, अशोक, हरि आदि लोगों का कहना है कि हर दिन यहां जान हथेली पर रख कर काम कर रहे हैं. बहरहाल मामला जो भी हो पीएलआर कंपनी के बेस कैंप में लगातार हो रहे हमले से इसका कार्य प्रभावित हो रहा है. दहशतजदा कर्मी काम में अपनी पूरी क्षमता का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. इसका नुकसान कंपनी को होगा.
लीड) बलकुदरा पीएलआर कैंपस में दहशत कायम
लीड) बलकुदरा पीएलआर कैंपस में दहशत कायम12बीएचयू – 1 में सुनसान पड़ा कंपनी का कैंप, 2 में दहशतजदा कंपनी कर्मी -अब भी खौफजदा हैं अधिकारी व कर्मी-नहीं भूल पा रहे हैं गोली व बम के धमाके-दिन में सफेदपोश और रात को धमकाने पहुंचते हैं नकाबपोश भरकुंडा.उग्रवादियों की दस्तक के 48 घंटे बाद भी बलकुदरा की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement