18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लैग-डीएवी केदला मेंबैडमिंटन एवं टेबुल टेनिस खेल प्रतियोगिता संपन्न

फ्लैग-डीएवी केदला मेंबैडमिंटन एवं टेबुल टेनिस खेल प्रतियोगिता संपन्नहेडिंग-टेबुल प्रतियोगिता में डीएवी रजरप्पा विजेता फोटो – 12 घाटो -4 डीएवी केदला में आयोजित दो दिवसीय बैडमिंटन एवं टेबुल टेनिस खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल मुख्य अतिथि व अन्य महिला वर्ग में डीएवी केदला की टीम विजयी बैडमिंटन के पुरुष वर्ग में डीएवी हजारीबाग […]

फ्लैग-डीएवी केदला मेंबैडमिंटन एवं टेबुल टेनिस खेल प्रतियोगिता संपन्नहेडिंग-टेबुल प्रतियोगिता में डीएवी रजरप्पा विजेता फोटो – 12 घाटो -4 डीएवी केदला में आयोजित दो दिवसीय बैडमिंटन एवं टेबुल टेनिस खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल मुख्य अतिथि व अन्य महिला वर्ग में डीएवी केदला की टीम विजयी बैडमिंटन के पुरुष वर्ग में डीएवी हजारीबाग व महिला वर्ग में डीएवी बचरा की टीम विजयी घाटोटांड़.डीएवी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता – 2015 के तहत डीएवी पब्लिक स्कूल केदला में आयोजित दो दिवसीय बैडमिंटन एवं टेबुल टेनिस खेल प्रतियोगिता का समापन सोमवार को पुरस्कार वितरण के साथ हो गया. खेल महोत्सव में टेबुल टेनिस एवं बैडमिंटन के रोमांचक मुकाबले हुए. टेबुल टेनिस के पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता में डीएवी रजरप्पा की टीम विजेता व डीएवी हजारीबाग की टीम उप विजेता बनी. महिला वर्ग में डीएवी केदला विजेता व डीएवी रजरप्पा की टीम उप विजेता रही. बैडमिंटन के पुरुष वर्ग के मुकाबले में पहला सेफा डीएवी हजारीबाग व डीएवी बचरा के बीच खेला गया. दूसरा सेफा मैच डीएवी भरेचनगर व डीएवी घाटोटांड़ के बीच हुआ. इसमें जीत कर आयी डीएवी भरेचनगर व डीएवी हजारीबाग के बीच फाइनल मुकाबला हुआ. फाइनल मुकाबले में डीएवी हजारीबाग की टीम विजेता तथा डीएवी भरेचनगर की टीम उप विजेता हुई. महिला वर्ग में फाइनल मुकाबला डीएवी बचरा एवं डीएवी भरेचनगर के बीच हुआ. इसमें डीएवी बचरा की टीम विजेता व डीएवी भरेचनगर की टीम उप विजेता बनी.सभी सफल प्रतिभागियों सहित टीम को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि सीसीएल झारखंड उत्खनन परियोजना पदाधिकारी रंजय सिन्हा व डीएवी स्कूल की निदेशिका उर्मिला सिंह ने किया. मुख्य अतिथि रंजय सिन्हा ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों का संपूर्ण विकास होता है. विद्यालय के प्राचार्य एनपी यादव ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया. माैके पर डीएवी भरेच नगर के प्राचार्य एमके मिश्रा, डीएवी रजरप्पा के प्राचार्य एसके झा, डीएवी वेस्ट बोकारो की प्राचार्या किरण यादव, आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें