18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड) फ्लैग-उरीमारी में हजारीबाग जोन कलस्टर लेबल क्रिकेट शुरू

लीड) फ्लैग-उरीमारी में हजारीबाग जोन कलस्टर लेबल क्रिकेट शुरू हेडिंग- खेल को बढ़ावा दे रहा है सीसीएलउरीमारी स्टेडियम को विकसित किया जायेगाफोटो फाइल -01 में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते जीएम वेलफेयर, 02 में नृत्य प्रस्तुत करती बच्चे उरीमारी. उरीमारी के महात्मा गांधी स्टेडियम व सयाल के हिलव्यू स्टेडियम में सोमवार को हजारीबाग जोन कलस्टर […]

लीड) फ्लैग-उरीमारी में हजारीबाग जोन कलस्टर लेबल क्रिकेट शुरू हेडिंग- खेल को बढ़ावा दे रहा है सीसीएलउरीमारी स्टेडियम को विकसित किया जायेगाफोटो फाइल -01 में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते जीएम वेलफेयर, 02 में नृत्य प्रस्तुत करती बच्चे उरीमारी. उरीमारी के महात्मा गांधी स्टेडियम व सयाल के हिलव्यू स्टेडियम में सोमवार को हजारीबाग जोन कलस्टर लेबल क्रिकेट टूर्नांमेंट का उदघाटन सीसीएल के जीएम वेलफेयर सह मुख्य अतिथि भीएन प्रसाद ने किया. मौके पर मुख्यालय के जीएम सिविल एसके घोष, डीएवी हजारीबाग जोन की निदेशिका उर्मिला सिंह उपस्थित थे. भीएन प्रसाद ने कहा कि उरीमारी क्षेत्र में क्रिकेट का आयोजन होना महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि सीसीएल खेल को विकसित व बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है. रांची के होटवार स्थित खेल गांव में 9 से 11 वर्ष के बच्चों को खेलने व प्रशिक्षण देने की व्यवस्था सीसीएल द्वारा की गयी है. इसमें प्रतियोगी परीक्षा में पास होकर यहां पर प्रशिक्षण प्राप्त किया जा सकता है. श्री प्रसाद ने कहा कि सीसीएल अपने कर्मचारियों के बच्चों को पढ़ाई के दौरान 60 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने पर छात्रवृत्ति का लाभ दे रहा है. उर्मिला सिंह ने कहा कि उरीमारी डीएवी ने सफल आयोजन की शुरुआत की है. जीएम सिविल एसके घोष ने कहा कि उरीमारी स्टेडियम को विकसित किया जायेगा. मौके पर पीओ प्रशांत बाजपेयी, बीबी मिश्रा, जेएन गुप्ता, एसओ सिविल सैयद विलायतुल्लाह, सीआर महापात्रा, जिप उपाध्यक्ष संजीव बेदिया, अशोक शर्मा, आरएस साही, डीएवी प्राचार्य यूके राय, एसके झा, एसके मिश्रा, आरआर झा आदि उपस्थित थे. स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. रजरप्पा, उरीमारी, हजारीबाग, भरेचनगर सेमीफाइनल में जोनल लेबल कलस्टर क्रिकेट में पहले दिन छह मैच खेले गये. डीएवी रजरप्पा, डीएवी व डीएवी भरेचनगर से सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल व फाइनल मैच मंगलवार को खेला जायेगा. पहला सेमीफाइनल उरीमारी व हजारीबाग व दूसरा रजरप्पा व भरेचनगर के बीच खेला जायेगा. फाइनल के मुख्य अतिथि बरका-सयाल क्षेत्र के महाप्रबंधक प्रकाश चंदा होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें