अोके…दो माह से तैयार हैं बैंक व पोस्ट अॉफिस के भवन फोटो 11 बीएचयू19 में तैयार भवनहेडलाइन…उदघाटन के लिए बेकरार है उरीमारीउरीमारी. कोयला उत्पादन के दृष्टिकोण से बरका-सयाल क्षेत्र में अव्वल स्थान रखने वाले उरीमारी के वासियों के लिए अच्छी खबर है. अरसे बाद यहां पोस्टऑफिस व बैंक खुलने के आसार प्रबल हो गये हैं. चेक पोस्ट कॉलोनी के पास 18 लाख की लागत से एक ही परिसर में दोनों भवन बन कर तैयार हो गया है. हालांकि दो माह पूर्व तैयार हुए इन भवनों के बावजूद इसके खुलने में कई अड़चनें अभी भी है. इसे दूर करने के लिए स्थानीय वासियों ने अपने सांसद सह देश के वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा से गुहार लगायी है. ताकि साढ़े तीन दशक के बाद उन्हें बैंक व पोस्ट ऑफिस की सुविधा अपने घर में ही मिले. बैंक व पोस्ट ऑफिस के लिए दूसरे जिले पर निर्भर जिले में स्थित उरीमारी समेत यहां की तीन पंचायतों पोटंगा, गरसुल्ला व उरीमारी का बैंकिंग व पोस्ट ऑफिस का कार्य दूसरे जिले से होता है. यहां के लोगों को पोस्टऑफिस के लिए रामगढ़ जिले के सयाल व बैंकिंग के लिए भुरकुंडा, सौंदा व सयाल जाना पड़ता है. उरीमारी का स्थायी डाक घर बड़कागांव के चौकिदार बलिया में है. जिसकी दूरी लगभग 20 से 22किमी है. अभी हाल में उरीमारी में ग्रामीण बैंक की शाखा खुली है. सीसीएल ने बनाया है भवनस्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों की मांग के बाद सीसीएल प्रबंधन द्वारा 18 लाख की लागत से एक ही परिसर में दोनों भवनों का निर्माण कराया है. प्रबंधन की सोच यह है कि दोनो काम के लिए लोगों को भाग- दौड़ नहीं करना पड़ेगा. बैंक भवन में दो कमरा, एक बड़ा हॉल,शौचालय, स्ट्रांग रूम व पोस्ट ऑफिस में दो कमरा, एक हॉल, स्ट्रांग रूम व शौचालय बनाया गया है.एसबीआइ की शाखा खोलने पर जोरप्रबंधन द्वारा यहां पर भारतीय स्टेट बैंक की शाखा खुलवाने को प्राथमिकता दी जा रही है. इस दिशा में उरीमारी प्राजेक्ट के पीओ प्रशांत वाजपेयी ने बताया कि सौंदा स्थित एसबीआइ की शाखा से संपर्क किया गया है. एसबीआइ के एजीएम ने हजारीबाग से इस बाबत संपर्क के लिए पर्सनल अधिकारी को लगाया गया है. इसी तरह डाक घर के लिए प्रधान डाक घर के पोस्ट मास्टर जनरल से भी बात कर खुलवाने की पहल की जा रही है.चार परियोजना है उरीमारी में उरीमारी क्षेत्र में सीसीएल की कोयला उत्खनन की चार परियोजना है. जिसमें सयाल की उरीमारी स्थित भूमिगत खदान, उरीमारी ओसीपी, बिरसा प्रोजेक्ट व न्यू बिरसा आउट सोंर्सिग परियोजना है. इस क्षेत्र में हजारों की ग्रामीण आबादी है.
BREAKING NEWS
ओके…दो माह से तैयार हैं बैंक व पोस्ट अॉफिस के भवन
अोके…दो माह से तैयार हैं बैंक व पोस्ट अॉफिस के भवन फोटो 11 बीएचयू19 में तैयार भवनहेडलाइन…उदघाटन के लिए बेकरार है उरीमारीउरीमारी. कोयला उत्पादन के दृष्टिकोण से बरका-सयाल क्षेत्र में अव्वल स्थान रखने वाले उरीमारी के वासियों के लिए अच्छी खबर है. अरसे बाद यहां पोस्टऑफिस व बैंक खुलने के आसार प्रबल हो गये हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement