11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुसमाचार प्रार्थना सभा का आयोजन

सुसमाचार प्रार्थना सभा का आयोजन 10बीएचयू – 11 में प्रार्थना सभा में गाते लोग, 12 में उपस्थित लोगबरकाकाना.बरकाकाना सीआइसी बस्ती मैदान में रामगढ़ जिला ऑल चर्चेज के तत्वाधान में शुक्रवार शाम से चल रही प्रार्थना सभा का समापन रविवार को किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रेब्ह डेवीड कुअर्थ (चेन्नई) उपस्थित थे. इसका संचालन पॉल […]

सुसमाचार प्रार्थना सभा का आयोजन 10बीएचयू – 11 में प्रार्थना सभा में गाते लोग, 12 में उपस्थित लोगबरकाकाना.बरकाकाना सीआइसी बस्ती मैदान में रामगढ़ जिला ऑल चर्चेज के तत्वाधान में शुक्रवार शाम से चल रही प्रार्थना सभा का समापन रविवार को किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रेब्ह डेवीड कुअर्थ (चेन्नई) उपस्थित थे. इसका संचालन पॉल डेविड मसीह ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत पास्टर शैमुएल तिर्की ने प्रार्थना के साथ की. प्रार्थना सभा के दौरान आराधना व गीत अनमोल कच्छप व टीम ने पेश किये. पास्टर संजय तांती, पास्टर दीपक जॉन, भाई रिंकू धान, उत्तम बेदिया, बहन चांद, आयशा, नीधि आदि ने यीशु भक्ति के गीत प्रस्तुत कर सभी को झुमने पर विवश कर दिया. श्री कुअर्थ ने कहा कि तुम सत्य जानोगे, तो सत्य तुम्हें स्वतंत्र कर देगा. तीन दिवसीय सभा के दौरान रोजना सुबह नौ बजे से 12 बजे तक बाइबल का अध्ययन करवाया गया. तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान पास्टर रामपत नायक,पास्टर जनार्दन महतो, रामपत नायक, पास्टर कृपाकरण, माइकल, पास्टर डेविड, पास्टर पॉल डेविड मसीह, भाई अतुल सिंह, पवन मसीह, संजीत आदि ने प्रार्थना किया. मौके पर ऑल चर्चेज कमेटी के अध्यक्ष जकर्याह महतो, सचिव करमा च्छप, कोषाध्यक्ष निरंजन बाडा, पास्टर पप्पू टूटी, पवन मसीह, उदय, धर्मेंद्र, मनीष, एंजेल, अंजलीना आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें