10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड) गोला के तत्कालीन बीडीओ समेत छह पर मामला दर्ज

लीड) गोला के तत्कालीन बीडीओ समेत छह पर मामला दर्ज फ्लैग-मनरेगा योजना में 69 लाख के घोटाला का आरोप मनरेगा योजनाओं में बिना कार्य कराये हुए राशि की निकासी की गयी थी सप्लायरों द्वारा लाभुकों से सामग्री मुहैया कराने के नाम पर 35 से 40 फीसदी राशि कमीशन के नाम पर ली गयी थीगोला.गोला प्रखंड […]

लीड) गोला के तत्कालीन बीडीओ समेत छह पर मामला दर्ज फ्लैग-मनरेगा योजना में 69 लाख के घोटाला का आरोप मनरेगा योजनाओं में बिना कार्य कराये हुए राशि की निकासी की गयी थी सप्लायरों द्वारा लाभुकों से सामग्री मुहैया कराने के नाम पर 35 से 40 फीसदी राशि कमीशन के नाम पर ली गयी थीगोला.गोला प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में संचालित मनरेगा योजना में 69 लाख के घोटाला के आरोप में तत्कालीन बीडीओ किष्टो कुमार बेसरा, बीपीओ अबोध राम, नाजीर गुलाम रसुल, कंप्यूटर ऑपरेटर मो मंजर इमाम, संजय कुमार के अलावा सप्लायर डीके स्टोन के संचालक देव कुमार के नाम पर बीडीओ पवन कुमार ने गोला थाना में मामला दर्ज कराया है. बताया जाता है कि प्रखंड में मनरेगा योजनाओं में बिना कार्य कराये हुए राशि की निकासी कर ली गयी थी. सप्लायरों द्वारा लाभुकों से सामग्री मुहैया कराने के नाम पर 35 से 40 फीसदी राशि कमीशन के नाम पर ले ली गयी थी. इसकी शिकायत लाभुकों ने उपायुक्त से की थी. इसके बाद उपायुक्त ने जांच टीम गठित कर योजनाओं की जांच करायी. इसमें 69 लाख रुपये की गड़बड़ी पायी गयी थी. इसमें मामला दर्ज कराया गया था. बताते चले कि 25 मई 2015 को एक ही दिन में डी के स्टोन के खाते में लाखों रुपये ट्रांसफर कराये गये थे. उधर, मामले की गड़बड़ी पाये जाने पर पूर्व में भी डीके स्टोन के संचालक व एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया था. बाद में दोनों को छोड़ दिया गया था. पुन: इन लोगों पर मामला दर्ज होने के बाद अधिकारियों व सप्लायर में हड़कंप है. उधर, पिछले माह गोला अंचल में कार्यरत कर्मचारी कल्याण नायक को भी रिश्वत लेने पर निगरानी विभाग ने गिरफ्तार किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें