10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गद्दिी व स्वांग की टीम विजयी

गिद्दी व स्वांग की टीम विजयी क्रिकेट में कथारा की टीम फाइनल में पहुंची, सेफा में गिद्दी व चाईबासा का होगा मुकाबला प्रतियोगिता का समापन समारोह आजफोटो 9गिद्दी1- कबड्डी में प्रदर्शन करती खिलाड़ी गिद्दी(हजारीबाग).गिद्दी सीनियर सेकेंडरी डीएवी पब्लिक स्कूल में चले रहे डीएवी नेशनल स्पोर्टस कलस्टर लेवल कबड्डी में लड़कियों की टीम गिद्दी ने बरही […]

गिद्दी व स्वांग की टीम विजयी क्रिकेट में कथारा की टीम फाइनल में पहुंची, सेफा में गिद्दी व चाईबासा का होगा मुकाबला प्रतियोगिता का समापन समारोह आजफोटो 9गिद्दी1- कबड्डी में प्रदर्शन करती खिलाड़ी गिद्दी(हजारीबाग).गिद्दी सीनियर सेकेंडरी डीएवी पब्लिक स्कूल में चले रहे डीएवी नेशनल स्पोर्टस कलस्टर लेवल कबड्डी में लड़कियों की टीम गिद्दी ने बरही को हरा कर प्रतियोगिता जीत ली. लड़कों के ग्रुप में स्वांग डीएवी की टीम ने नोवामुंडी को पराजित कर प्रतियोगिता जीती. क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में कथारा की टीम पहुंच गयी है. उसने स्वांग को तीन रनों से पराजित किया. गिद्दी व चाईबासा की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. प्रतियोगिता का फाइनल मैच शनिवार को खेला जायेगा. कबड्डी में लड़कियों की टीम गिद्दी ने बरही को चार अंकों से पराजित किया. गिद्दी की लड़कियों की टीम 34 अंक बटोरी थी. लड़कों के ग्रुप में स्वांग डीएवी ने नोवामुंडी को एक अंक से हराया. क्रिकेट प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच कथारा व स्वांग के बीच खेला गया. कथारा की टीम ने 12 ओवर में एक विकेट खोकर 117 रन बनायी. स्वांग की टीम सात विकेट खोकर 114 रन ही बना सकी. कथारा की टीम ने तीन रनों से जीत हासिल की. मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के खिलाड़ी एस कुमार को दिया गया. गिद्दी की टीम ने चतरा को तथा चाईबासा ने सरिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची है. प्रतियोगिता का समापन समारोह शनिवार को होगा. समापन समारोह में सीसीएल के निदेशक कार्मिक आरएस महापात्रो, अरगडा महाप्रबंधक एके सिंह व गिद्दी थाना प्रभारी मनोज कुमार उपस्थित रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें