लीड) फ्लैग-राज्य सरकार ने एक सप्ताह में सूखे की रिपोर्ट मांगी हेडिंग-30 प्रतिशत धान की फसल का नुकसान : डीसीशीघ्र भेजी जायेगी सरकार को रिपोर्ट फोटो फाइल 9आर-जी -बैठक में भाग लेते उपायुक्त व अन्य अधिकारी.रामगढ़. राज्य सरकार ने जिले में सूखे की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट एक सप्ताह में भेजने का निर्देश रामगढ़ उपायुक्त को दिया है. इसे लेकर शुक्रवार को उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. उपायुक्त ने बताया कि जिले में सामान्य अनुपात से कम वर्षा होने के कारण 30 प्रतिशत धान की फसलों के नुकसान का अनुमान है. कृषि विभाग के अधिकारियों ने जिले के सभी प्रखंडों का सर्वेक्षण किया है. पुन: सर्वेक्षण किया जा रहा है. बैठक में कृषि विभाग द्वारा बताया गया कि जून माह में सामान्य वर्षा 196.04 मिमी होनी चाहिए. जबकी 136.09 मिमी वर्षा हुई. जुलाई में सामान्य वर्षा 327.07 मिमी होनी चाहिए. जबकि 315.05 मिमी वर्षा हुई. अगस्त माह में सामान्य वर्षा 320.02 मिमी होनी चाहिए. लेकिन वर्षा 209.05 मिमी वर्षा हुई. सितंबर माह में सामान्य तौर पर 213.05 वर्षा होनी चाहिए थी. लेकिन 68.02 मिमी वर्षा ही हुई. अक्तूबर माह में सामान्य वर्षा 78.05 मिमी अब तक होनी चाहिए थी. लेकिन अभी तक एक मिमी वर्षा भी नहीं हुई. उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही सरकार को रिपोर्ट भेज दी जायेगी.
BREAKING NEWS
लीड) फ्लैग-राज्य सरकार ने एक सप्ताह में सूखे की रिपोर्ट मांगी
लीड) फ्लैग-राज्य सरकार ने एक सप्ताह में सूखे की रिपोर्ट मांगी हेडिंग-30 प्रतिशत धान की फसल का नुकसान : डीसीशीघ्र भेजी जायेगी सरकार को रिपोर्ट फोटो फाइल 9आर-जी -बैठक में भाग लेते उपायुक्त व अन्य अधिकारी.रामगढ़. राज्य सरकार ने जिले में सूखे की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट एक सप्ताह में भेजने का निर्देश रामगढ़ उपायुक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement