28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को चारत्रिकि व नैतिक सबल बनाने पर चर्चा

बच्चों को चारित्रिक व नैतिक सबल बनाने पर चर्चा 7 कुजू डी : दीप प्रज्जवलित करते अतिथि.कुजू. लायंस क्लब के तत्वावधान में बुधवार को अग्रसेन डीएवी भरेचनगर, सांडी में अभिभावकों के लिए काउंसेलिंग का आयोजन किया गया. विशेषज्ञ माधव लखोटिया, चेयरमैन लायंस क्वेस्ट रांची मुख्य रूप से उपस्थित थे. किशोरावस्था, समस्या एवं समाधान विषय पर […]

बच्चों को चारित्रिक व नैतिक सबल बनाने पर चर्चा 7 कुजू डी : दीप प्रज्जवलित करते अतिथि.कुजू. लायंस क्लब के तत्वावधान में बुधवार को अग्रसेन डीएवी भरेचनगर, सांडी में अभिभावकों के लिए काउंसेलिंग का आयोजन किया गया. विशेषज्ञ माधव लखोटिया, चेयरमैन लायंस क्वेस्ट रांची मुख्य रूप से उपस्थित थे. किशोरावस्था, समस्या एवं समाधान विषय पर आयोजित काउंसेलिंग में लगभग 105 अभिभावक, शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे. प्राचार्य मनोज कुमार मिश्र ने विषय वस्तु के संबंध में जानकारी दी. साथ ही इस आयोजन के लिए लायंस क्लब की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में अभिभावकों की जिम्मेवारियां बढ़ गयी है. उन्हें संवेदनशील एवं संयमित होकर बच्चों पर ध्यान देने की आवश्यकता है. मुख्य अतिथि ने अभिभावकों से बच्चों को स्व अनुशासन, चारित्रिक, नैतिक सबल बनाने का आग्रह किया. इस कार्य में पिता के साथ- साथ बच्चे की मां की जिम्मेवारियों पर प्रकाश डाला. मौके पर लायंस क्लब के चेयर पर्सन वरुण भाटिया, रामगढ़ लायंस क्लब के प्रेसिडेंट एचएन सौंधी, पीआरओ जेके शर्मा सहित अभिभावक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें