21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड) बरका-सयाल : 149 में से 10 की हुई नौकरी

लीड) बरका-सयाल : 149 में से 10 की हुई नाैकरी मामला स्पेशल फैमिली वीआरएस का बाकी बचे 139 को दीपावली तक खुशी का इंतजारउरीमारी.स्पेशल फैमिली वीआरएस के तहत बरका-सयाल क्षेत्र से सीसीएल मुख्यालय रांची को भेजे गये 149 आवेदनों में से 10 के आश्रितों को नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है. बाकी बचे 139 लोगों […]

लीड) बरका-सयाल : 149 में से 10 की हुई नाैकरी मामला स्पेशल फैमिली वीआरएस का बाकी बचे 139 को दीपावली तक खुशी का इंतजारउरीमारी.स्पेशल फैमिली वीआरएस के तहत बरका-सयाल क्षेत्र से सीसीएल मुख्यालय रांची को भेजे गये 149 आवेदनों में से 10 के आश्रितों को नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है. बाकी बचे 139 लोगों को सीसीएल प्रबंधन द्वारा दीपावली तक खुशी देने का इंतजार है. इसके लिए सीसीएल मुख्यालय को प्राप्त आवेदनों पर एक माह के अंदर निष्पादन किया जाना है. मेडिकल जांच के लिए सेंट्रल अस्पताल गांधी नगर, रामगढ़ स्थित नयीसराय सीसीएल अस्पताल सेंटर बनाया गया है. अन्य स्थानों को लिए डकरा स्थित एरिया अस्पताल व ढोरी एरिया अस्पताल को भी सेंटर बनाया गया है. बताया गया कि इसके लिए अस्पतालों में अलग मेडिकल काउंटर बनाये गये हैं. वहां पर आवेदकों की मेडिकल जांच होगी. जो आवेदक नन मैट्रिक हैं, उनके लिए दो बोर्ड का गठन सीसीएल के गांधी नगर अस्पताल में किया गया है. मालूम हो कि पूरे सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों से स्पेशल भीआरएस के तहत 952 आवेदकों में से करीब 800 आवेदकों का मामला लंबित पड़ा हुआ है. उरीमारी से सर्वाधिक आवेदनस्पेशल फैमिली भीआरएस के तहत 55 वर्ष की आयु को पैमाना रखा गया है. इस आयु तक ही महिला कामगार इसका लाभ उठा कर अपने आश्रित को नौकरी दे सकती है. जानकारी के अनुसार उरीमारी परियोजना से 60, भुरकुंडा से 36, सौंदा डी से 19, सेंट्रल सौंदा से 15, बिरसा प्रोजेक्ट से 4, जीएम यूनिट से 6, आरडब्ल्यूएस भुरकुंडा से 2, हेंदेगीर से 3, एरिया स्टोर सौंदा से 1, सयाल से 3 आवेदक शामिल हैं. क्षेत्र में 583 महिला कामगारबरका-सयाल क्षेत्र में 583 महिला कामगार हैं. इसमें उरीमारी में 182, भुरकुंडा में 137, सयाल में 44, सौंदा डी में 56, सेंट्रल सौंदा में 33, बिरसा प्रोजेक्ट में 17, जीएम यूनिट में 56, आरडब्ल्यूएस भुरकुंडा में 30, हेंदेगार में 6, उरीमारी यूजी में 11, पतरातू वाटर वर्क्स में तीन, एरिया स्टोर सौंदा में आठ महिला कामगार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें