65 रुपये प्रति टन किराये की मांग फोटो 7 बीएचयू 10 में बैठक करते वाहन मालिकउरीमारी. डंपर ट्रक ऑनर एसोसिएशन बरका-सयाल क्षेत्र ऑल झारखंड ट्रक, डंपर, ट्रर्बो व ट्रैक्टर ऑनर एसोसिएशन की संयुक्त बैठक बुधवार को सयाल के पोड़ा गेट के पास राजू यादव की अध्यक्षता व विनोद साव के संचालन में हुई. बैठक में वाहन मालिको की समस्याओं पर चर्चा हुई. लोकल मालिकों को आठ किमी के दायरे में कोयला ढुलाई के लिए 65 रुपये प्रति टन देने की मांग की गयी. कहा गया कि उरीमारी के पोटंगा से हाइवा वाहनों से कोयले की ढुलाई पर रोक लगे. यहां से सिर्फ छह चक्का के डंपरों से ही कोयले की ढुलाई की जायें. हाइवा से सिर्फ न्यू बिरसा से कोयले की ढुलाई हो. यहां से भी 65 रुपये प्रति टन देने की मांग की गयी. विनोद साव ने कहा कि डंपर मालिकों की समस्याओं को प्रबंधन व ट्रांसपोर्ट कंपनी को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने का पहल करनी चाहिए. मौके पर सतेंद्र यादव, अजय मित्रा, श्याम बिहारी, विजय कुमार, उमेश साव, संजय प्रसाद, सुनील यादव, मथुरा मुंडा, अजय चौधरी, हेमंत साव, छोटू मेहता, शिवशंकर मेहता, पप्पू यादव, प्रेमचंद यादव आदि उपस्थित थे.
65 रुपये प्रति टन किराये की मांग
65 रुपये प्रति टन किराये की मांग फोटो 7 बीएचयू 10 में बैठक करते वाहन मालिकउरीमारी. डंपर ट्रक ऑनर एसोसिएशन बरका-सयाल क्षेत्र ऑल झारखंड ट्रक, डंपर, ट्रर्बो व ट्रैक्टर ऑनर एसोसिएशन की संयुक्त बैठक बुधवार को सयाल के पोड़ा गेट के पास राजू यादव की अध्यक्षता व विनोद साव के संचालन में हुई. बैठक में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement