लीड) महिलाओं ने बीएसअो का घेराव किया पंचायत के सभी राशनकार्ड एक साथ वितरण करने की मांग सीसीएल कंपनी के सेवानिवृत्त मजदूरों को भी दे दिया गया है राशन कार्डफोटो 6गिद्दी4-विरोध करती महिलाएं गिद्दी(हजारीबाग).राशनकार्ड को लेकर डाड़ी पंचायत की महिलाओं ने मंगलवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का घेराव किया. पंचायत की महिलाओं ने कहा कि राशनकार्ड के लिए पंचायत से कई लोगों का नाम भेजा गया है, लेकिन उसके अनुरूप कम लोगों का राशनकार्ड बनकर आया है. महिलाओं ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से पंचायत के सभी लोगों का राशन कार्ड एकसाथ देने की मांग की. महिलाओं ने आरोप लगाया कि सीसीएल कंपनी से जो मजदूर सेवानिवृत्त हुए हैं, उन्हें भी राशनकार्ड दिया जा रहा है. उनका नाम राशनकार्ड की सूची से हटाने की मांग की. कनकी पंचायत के तूफानी राम, दौलत महतो, लोबिंद करमाली आदि ने विरोध कर रही महिलाओें की मांगों को जायज बताया. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि फिलहाल 7418 राशन कार्ड बन कर आया है. इसे वितरण किया जा रहा है. जैसे-जैसे कार्ड बनकर आयेगा, वैसे-वैसे वितरण किया जायेगा. बाद में पंसस रीता देवी, नीलू सिंह, लक्ष्मी देवी, सरिता देवी ने भी इस मुद्दे को लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से बातचीत की. विरोध करनेवाली महिलाओं में शकुंतला देवी, फुगनी देवी, विलासो देवी, शीला देवी, मधु देवी, लक्ष्मी देवी, नमीता देवी, कुंति देवी, जीरा देवी, सावित्री देवी, सोहबतिया देवी, मालती देवी, जाहीदा खातुन, जलीमुन खातून आदि शामिल थी.
BREAKING NEWS
लीड) महिलाओं ने बीएसओ का घेराव किया
लीड) महिलाओं ने बीएसअो का घेराव किया पंचायत के सभी राशनकार्ड एक साथ वितरण करने की मांग सीसीएल कंपनी के सेवानिवृत्त मजदूरों को भी दे दिया गया है राशन कार्डफोटो 6गिद्दी4-विरोध करती महिलाएं गिद्दी(हजारीबाग).राशनकार्ड को लेकर डाड़ी पंचायत की महिलाओं ने मंगलवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का घेराव किया. पंचायत की महिलाओं ने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement