11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड) राज्य के सभी प्रखंडों में बनेगा स्टेडियम: मंत्री

लीड) राज्य के सभी प्रखंडों में बनेगा स्टेडियम: मंत्री एलेवन स्टार सौंदा डी विजयी फोटो फाइल संख्या 5 कुजू ई: विजेता टीम को शिल्ड देते मंत्री, 5 कुजू एफ: खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते मंत्री मांडू.झारखंड सरकार ने राज्य के सभी प्रखंडों में स्टेडियम बनाने का निर्माण लिया है. स्टेडियमों में खिलाड़ियों व खेल आयोजकों […]

लीड) राज्य के सभी प्रखंडों में बनेगा स्टेडियम: मंत्री एलेवन स्टार सौंदा डी विजयी फोटो फाइल संख्या 5 कुजू ई: विजेता टीम को शिल्ड देते मंत्री, 5 कुजू एफ: खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते मंत्री मांडू.झारखंड सरकार ने राज्य के सभी प्रखंडों में स्टेडियम बनाने का निर्माण लिया है. स्टेडियमों में खिलाड़ियों व खेल आयोजकों को पूरी सुविधा उपलब्ध होगी. उक्त बातें राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने रविवार की रात को सुभाष स्टेडियम में मांडू स्पोर्टिंग द्वारा आयोजित सुपर नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में पुरस्कार वितरण समारोह में कही. मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि पहले के फुटबॉल मैच व वर्तमान की मैच में काफी सुधार हुआ है. उन्होंने मांडू के सभी ग्राम के प्रत्येक घर में नल से पानी मिलेगी. पानी सप्लाई में आ रही बाधा को जल्द ही दूर किया जायेगा. इससे पूर्व मंत्री ने फाईनल मैच का उदघाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी तिवारी महतो, जिला उपाध्यक्ष दिलीप दांगी, जिला कोषाध्यक्ष मो नईम, जिप सदस्य प्रमेश्वर महतो, प्रखंड अध्यक्ष नरेश महतो, रामवृक्ष महतो, गुड्डू सिंह, कृष्ण कुमार, नरेश प्रसाद, कुलदीप प्रसाद, पुलिस निरीक्षक दिनेश पासवान, थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो आदि मौजूद थे. विजयी रहा स्टार एलेवन सौंदा डी मांडू स्पोर्टिंग द्वारा आयोजित सुपर नाइट फुटबॉल का टूर्नामेंट मैच स्टार एलेवन सौंदा डी व स्पोर्टिंग जोन कुजू के बीच खेला गया. इसमें स्टार एलेवन सौंदा 1/0 से विजयी रहा. विजेता व उप विजेता टीम को मुख्य अतिथि मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मंत्री ने विजेता टीम को 10 हजार रुपये नकद व कप तथा उप विजेता टीम को पांच हजार रुपये नकद व कप देकर पुरस्कृत किया. अन्य अतिथियों ने मैन ऑफ द मैच समीर मुंडा व मैन ऑफ द सीरीज अजय कुमार को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मैच के सफल आयोजन में अध्यक्ष जीतेंद्र प्रसाद, सचिव प्रभात कुमार, विक्की कुमार, लकी, रॉकी, सन्नी, मोनू, शाहरूख, अनुभव, भोलू, विक्रम, अमित व संरक्षक अकबर खान ने मुख्य भूमिका निभायी. अनुमंडल बनाने की मांग नरेश प्रसाद ने मंत्री से मांडू को अनुमंडल बनाने की मांग की. उन्होंने कहा कि अनुमंडल के लिए मांडू सभी अर्हताओं को पूरा करता है. उन्होंने मांडू में व्याप्त पेयजल समस्या को दूर करने, मनोरंजन गृह का निर्माण करने तथा सुभाष स्टेडियम की मरम्मत कराने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें