24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भैंसुर पर मारपीट करने का आरोप

भैंसुर पर मारपीट करने का आरोप फोटो – 5 घाटो -5 घायल महिला घाटोटांड़. परेज रहमत नगर में रहने वाली एक महिला हलीमा खातून ने अपने भैंसुर पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी रियासत अंसारी के साथ हुई थी . जिससे उसे चार बच्चे […]

भैंसुर पर मारपीट करने का आरोप फोटो – 5 घाटो -5 घायल महिला घाटोटांड़. परेज रहमत नगर में रहने वाली एक महिला हलीमा खातून ने अपने भैंसुर पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी रियासत अंसारी के साथ हुई थी . जिससे उसे चार बच्चे हैं . परिवार के बहकावे में आकर उसको उसके पति ने तलाक दे दिया . वह यहीं रह कर मेहनत- मजदूर कर अपने बच्चों का पालन पोषण करती है. आरोप है कि इसी बीच उसका भैंसुर मो अरशद अंसारी (पिता रोजन मियां) उसको जबरन सोमवार को घर से निकालने लगा . घर से नहीं जाने पर उसके साथ मारपीट की गयी . इससे वह बेहोश हो गयी . आस- पास की महिलाओं ने आकर उसको बचाया. मौके पर मौजूद कई महिलाओं ने कहा कि उसके साथ उसका भैंसुर अरशद अंसारी हमेशा मापरीट करता रहता है. कई बार पीड़ित महिला ने थाने में जाकर मदद की गुहार लगायी. परंतु कहीं से मदद नहीं मिली. आरोपी भैंसुर का कहना है कि तलाक के बाद महिला को घर में पूर्व की तरह रखना गलत है. उसे दूसरी जगह रहने को कहा जा रहा है .परंतु वह इसके लिए तैयार नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें