7बीएचयू-5-प्राचार्य व शिक्षकों के साथ सफल छात्राएं.भुरकुंडा. जेएम कॉलेज भुरकुंडा की तीन छात्राओं ने विभिन्न बैंकों में नौकरी प्राप्त की है. इसमें बिरसा चौक निवासी शंकर विश्वकर्मा की पुत्री लक्ष्मी कुमारी का चयन पीएनबी, 48 यूनिट भदानीनगर निवासी रघुवंश सिंह की पुत्री प्रीति सिंह का यूको बैंक व क्रांति सिंह की पुत्री दीपिका सिंह का चयन बीओआइ में हुआ है. तीनों कॉलेज में बीकॉम अंतिम वर्ष की छात्रा हैं. तीनों छात्राओं को शिक्षकों ने बधाई दी. प्राचार्य रामानुज सिंह ने कहा कि तीनों छात्राओं ने कॉलेज के नाम रोशन किया है. इसका श्रेय शिक्षकों को जाता है. कहा कि हमारी कोशिश विद्यार्थियों को सही शिक्षा प्रदान करना है. इस अवसर पर चयनित छात्राओं ने कहा कि हमारी सफलता का श्रेय शिक्षकों समेत परिजनों को जाता है. बधाई देने वालों में प्रो लखनलाल मोदी, प्रो अवधेश सिंह, प्रो वीएसवी रत्नम, प्रो सपन कुमार मुखर्जी, प्रो हरेंद्र कुमार, प्रो अनुज सिंह, प्रो अनिल सिंह, प्रो मुरलीधर सिंह, प्रो शीला सिंह, प्रो शमा बेगम, प्रो सावित्री विश्वकर्मा, प्रो विजय सिंह, प्रो एनके सिंह आदि शामिल हैं.
तीन छात्राओं को मिली बैंक में नौकरी
7बीएचयू-5-प्राचार्य व शिक्षकों के साथ सफल छात्राएं.भुरकुंडा. जेएम कॉलेज भुरकुंडा की तीन छात्राओं ने विभिन्न बैंकों में नौकरी प्राप्त की है. इसमें बिरसा चौक निवासी शंकर विश्वकर्मा की पुत्री लक्ष्मी कुमारी का चयन पीएनबी, 48 यूनिट भदानीनगर निवासी रघुवंश सिंह की पुत्री प्रीति सिंह का यूको बैंक व क्रांति सिंह की पुत्री दीपिका सिंह का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement