12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड) टीबी मरीजों की पहचान कर खुराक दें : डीसी

एनडीआरएस केंद्र का उदघाटन केंद्र खुलने से यक्ष्मा मरीजों को होगा लाभ फोटो फाइल 7आर-बी-केंद्र का उदघाटन करते डीसीरामगढ़. सदर अस्पताल, रामगढ़ परिसर में बनाये गये नये भवन में गुरुवार को नेशनल ड्रग रेजिस्ट्रेंस सर्वे (एनडीआरएस) केंद्र का उदघाटन रामगढ़ के उपायुक्त ए दोड्डे ने किया. मौके पर राज्य यक्ष्मा पदाधिकारी आर दयाल व सीएस […]

एनडीआरएस केंद्र का उदघाटन केंद्र खुलने से यक्ष्मा मरीजों को होगा लाभ फोटो फाइल 7आर-बी-केंद्र का उदघाटन करते डीसीरामगढ़. सदर अस्पताल, रामगढ़ परिसर में बनाये गये नये भवन में गुरुवार को नेशनल ड्रग रेजिस्ट्रेंस सर्वे (एनडीआरएस) केंद्र का उदघाटन रामगढ़ के उपायुक्त ए दोड्डे ने किया. मौके पर राज्य यक्ष्मा पदाधिकारी आर दयाल व सीएस डॉ सुनील कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश में चार एनडीआरएस केंद्र का उदघाटन किया गया है. इसमें रामगढ़ जिला भी शामिल है. इस सर्वे केंद्र के खुलने से यक्ष्मा मरीजों को काफी लाभ होगा. डीटीओ डॉ अवधेश कुमार सिन्हा ने कहा कि टीबी रोग की जांच आवश्यक है. एनडीआरएस केंद्र के माध्यम से वैसे मरीजों की पहचान की जायेगी, जो टीबी की खुराक को बार-बार पूरा नहीं करते हैं. ऐसे मरीजों की पहचान कर उन्हें पूरी खुराक दी जायेगी. मौके पर सेवानिवृत्त राज्य यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ एनडी सहाय, एसीएमओ डॉ ए एक्का, डॉ केएन प्रसाद, डॉ गीता सिन्हा मानकी, डॉ सरवर आलम, डॉ अरविंद कुमार प्रसाद, डॉ प्रदीप कुमार सिंह, नीरज कुमार, अरविंद कुमार, रूपलाल ठाकुर, संजय कुमार, सुशांत, रवींद्र कुमार विश्वकर्मा, सोखी पासवान आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें