गोला/सोनडीमरा : शुक्रवार को गोला प्रखंड के पूर्वी जोन क्षेत्र में तेज आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश हुई. जिससे बरवाटांड़, पूरबडीह, उपरबरगा, बरगा, हरना, कुम्हरदगा, सुथरपुर, रोरो सहित कई गांवों के कई घरों का छप्पर उड़ गये.
वहीं इस क्षेत्र में दर्जनों पेड़ गिर गये. जानकारी के अनुसार बरवाटांड़ निवासी जगतू महतो, भागीरथ महतो, त्रिपुरारी महतो, सुभाष महतो, कुम्हरदगा के सुनील महतो, गंधोनिया के लखन गंझू सहित कई लोगों के मकानों के एस्बेस्टस सीट उड़ गये. जिससे लोगों को हजारों रुपये की क्षति हुई है. इसके अलावा गंधोनिया में बने कोल्ड स्टोर भी गिर कर क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था भी चरमरा गयी है. इस क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से विद्युत आपूर्ति ठप है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.