2 बीएचयू-4-संयुक्त मोरचा की बैठक में जुटे लोग.उरीमारी. संयुक्त ट्रेड यूनियन मोरचा उरीमारी के पोटंगा में वर्षों से कार्यरत टिपिन ट्रक लोडरों को लोडिंग से बैठाये जाने के विरोध में चार मई को बरका-सयाल के महाप्रबंधक कार्यालय पर प्रदर्शन, घेराव व धरना का निर्णय लिया है. उरीमारी के राकोमसं स्थित कार्यालय में शनिवार को विंध्याचल बेदिया की अध्यक्षता में हुई बैठक कर यह निर्णय लिया गया. बैठक में कहा गया कि प्रबंधन के गलत नीति के कारण बीते 25 वर्षों से टिपिन ट्रकों में कोयला लाद कर अपनी जीविका चलाने वाले सैकड़ों मजदूरों को बेरोजगार होना पड़ा है. मोरचा किसी भी मजदूर की रोजी रोटी छीनने नहीं देगी. बैठक में चार मई के आंदोलन को सफल बनाने के लिए मोरचा के पदाधिकारियों को जिम्मेवारी दी गयी. बैठक में दिलीप यादव, बासुदेव साव, देवेंद्र कुमार सिंह, बलराम सिंह, संजय शर्मा, रामरतन राम, केएन शर्मा, अशोक गुप्ता, जीआर भगत, मोहन मांझी, शनिचर मांझी, चंदू जायसवाल, सुरेंद्र प्रसाद सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.विसमो ने भी समर्थन दिया: विस्थापित संघर्ष मोरचा उरीमारी पोटंगा पंचायत ने कानू मरांडी की अध्यक्षता में हुई बैठक में चार मई को प्रस्तावित धरना प्रदर्शन को अपना समर्थन देने का एलान किया है. मोरचा नेताओं ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन मजदूरों के रोजगार को छीनने का प्रयास कर रही है. यह बरदाश्त नहीं किया जायेगा. बैठक में चरका करमाली, महेश गंझू, कार्तिक गंझू, संजय मुर्मू, उदन सोरेन, खीरू उरांव, सोमरा उरांव, पुकेश्वर गंझू, बासुदेव गंझू, जुगल सोरेन, रामवृक्ष सोरेन, तालू सोरेन, विनोद सोरेन, एतवा करमाली, हरिलाल मुर्मू, कजरू उरांव, पौलूस गाड़ी, विनोद मांझी आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
ओके… संयुक्त मोरचा का धरना प्रदर्शन चार को
2 बीएचयू-4-संयुक्त मोरचा की बैठक में जुटे लोग.उरीमारी. संयुक्त ट्रेड यूनियन मोरचा उरीमारी के पोटंगा में वर्षों से कार्यरत टिपिन ट्रक लोडरों को लोडिंग से बैठाये जाने के विरोध में चार मई को बरका-सयाल के महाप्रबंधक कार्यालय पर प्रदर्शन, घेराव व धरना का निर्णय लिया है. उरीमारी के राकोमसं स्थित कार्यालय में शनिवार को विंध्याचल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement