22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रिभुवन कोचिंग व राश स्टडी का बेहतर प्रदर्शन

2 कुजू बी: सफल परीक्षार्थी कुजू. जैक द्वारा घोषित मैट्रिक परीक्षाफल में त्रिभुवन कोचिंग सेंटर चुंबा का परिणाम शत प्रतिशत रहा. बच्चों की सफलता पर सेंटर के संचालक संजय ठाकुर, नरेश कुशवाहा व रवि कुमार ने बधाई दी है. संस्था के मनोज साव 392 अंक लाकर प्रथम, रिंकी कुमारी 384 अंक लाकर द्वितीय, सावित्री 383 […]

2 कुजू बी: सफल परीक्षार्थी कुजू. जैक द्वारा घोषित मैट्रिक परीक्षाफल में त्रिभुवन कोचिंग सेंटर चुंबा का परिणाम शत प्रतिशत रहा. बच्चों की सफलता पर सेंटर के संचालक संजय ठाकुर, नरेश कुशवाहा व रवि कुमार ने बधाई दी है. संस्था के मनोज साव 392 अंक लाकर प्रथम, रिंकी कुमारी 384 अंक लाकर द्वितीय, सावित्री 383 अंक लाकर तृतीय स्थान पर रहें. जबकि अंजली 382, हीना 378, रामचंद्र 378, प्रिया 377, राहुल 376, आकाश 376, प्रतीक 369, नीतेश 369 अंक लाकर बेहतर प्रदर्शन किया. वहीं राश स्टडी सेंटर बरकठी के शब्बा प्रवीण 333 अंक लाकर प्रथम, नगमा फिरदोश 310 अंक लाकर द्वितीय, गुलनाज प्रवीण 325 अंक लाकर तृतीय स्थान पर रही. जबकि सेंटर के नूरतारा 319, तेज कुमार नारायण 300, जहीना प्रवीण 292, शबाना प्रवीण 272, रूही प्रवीण 268 अंक लाकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है. सेंटर के निदेशक मो रउफ अख्तर, मो अखलाक अहमद, शहनवाज हुसैन, मो सलमान अनिश व तरन्नुम आरा ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें