सिर्फ कार्यालय कर्मियों को होली डे दिये जाने का विरोधमजदूरों ने गिद्दी वाशरी का उत्पादन कार्य तीन घंटे तक किया बाधित2 गिद्दी 3-उत्पादन बाधित कर नारेबाजी करते मजदूर.गिद्दी(हजारीबाग). सिर्फ कार्यालय सीसीएल कर्मियों को होली डे दिये जाने के विरोध में मजदूरों ने शनिवार को लगभग तीन घंटे तक गिद्दी वाशरी परियोजना का उत्पादन बाधित रखा. इस दौरान मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ में नारेबाजी की. अरगडा क्षेत्र के एसओपी ने मजदूरों को आश्वासन दिया कि अब से होली डे देने में यहां पर किसी कर्मियों के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जायेगा. इसके बाद मजदूरों ने अपना आंदोलन वापस लिया. जानकारी के अनुसार गिद्दी वाशरी के मजदूरों ने शनिवार सुबह आठ बजे से गिद्दी वाशरी परियोजना का उत्पादन कार्य बाधित कर दिया. गिद्दी वाशरी के मजदूरों ने कहा कि मई दिवस के दिन कार्यालय में कार्य करने वाले सीसीएल कर्मियों को होली डे दिया गया, लेकिन उत्पादन कार्य से जुडे़ किसी भी मजदूर को होली डे नहीं दिया गया. उत्पादन से जुडे़ मजदूरों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि वाशरी प्रबंधन ने होली डे देने के नाम पर हमलोगों के साथ भेदभाव किया है. उनकी यह मनमानी नहीं चलने दी जायेगी. आंदोलन का नेतृत्व शशिभूषण सिंह, अरुण कुमार सिंह, सीताराम विश्वकर्मा, मनोकामना सिंह, शंभु कुमार, वाइके झा, मुसर्रत अली, लखवीर सिंह, गुजा ठाकुर, मो रफीक, इबरार आलम, खलेंद्र, नागेश्वर साव, वीरबली, बाली देवी, जगवंती देवी, बरिया देवी, अनिता देवी, प्रदेन उरांव, विजय रजक, राजकुमार साव, बालेश्वर, जगेश्वर, कपिल गोप, बी होदा आदि कर रहे थे.
BREAKING NEWS
लीड- आश्वासन के बाद आंदोलन वापस
सिर्फ कार्यालय कर्मियों को होली डे दिये जाने का विरोधमजदूरों ने गिद्दी वाशरी का उत्पादन कार्य तीन घंटे तक किया बाधित2 गिद्दी 3-उत्पादन बाधित कर नारेबाजी करते मजदूर.गिद्दी(हजारीबाग). सिर्फ कार्यालय सीसीएल कर्मियों को होली डे दिये जाने के विरोध में मजदूरों ने शनिवार को लगभग तीन घंटे तक गिद्दी वाशरी परियोजना का उत्पादन बाधित रखा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement