2गिद्दी2-अपनी बात रखते मजदूर नेता.गिद्दी(हजारीबाग). मजदूर दिवस पर मासस के बैनर तले रैलीगढ़ा सामुदायिक भवन में मई दिवस की प्रसांगिकता विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि समकालीन चिंतन पत्रिका के संपादक डॉ राम कवींद्र ने कहा कि शिकागो के मजदूरों ने कार्य अवधि आठ घंटे करने के लिए कई मजदूरों ने अपनी जान गंवायी थी. भारत में मई दिवस की प्रसांगिकता आज काफी बढ़ गयी है. केंद्र सरकार मजदूरों पर हमले कर रही है. कॉरपोरेट घरानों के हित में कानूनों में संशोधन किया जा रहा है. मजदूरों के हक व अधिकार छीने जा रहे है. असंगठित मजदूरों से अधिक काम लिये जा रहे है. उन्होंने लाल झंडे की राजनीतिक करने वाले प्रमुख टे्रड यूनियनों की खिंचाई की. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ भी मजदूरों को लड़ना होगा. उन्होंने मजदूरों से साम्राज्यवादियों के खिलाफ गोलबंद होकर लड़ाई करने का आह्वान किया. सेमिनार में मजदूर नेता गोरखनाथ सिंह, बैजनाथ मिस्त्री, कन्हैया सिंह, देवचंद महतो, कालेश्वर गोप, आरडी मांझी आदि ने भी अपनी बातें रखी. कार्यक्रम की अध्यक्षता लोदो मुंडा ने की. मौके पर राजेंद्र गोप, मथुरा प्रसाद, अमृत राणा, उमेश राम, मोगल राम, बैजनाथ महतो, प्रेमचंद शर्मा, कैलाश महतो, दशरथ करमाली, तुलसीदास मांझी, देवनारायण गोप, संगीता देवी, हरि प्रसाद, सुंदरलाल बेदिया, मीना देवी, सुनीता, संगीता लकड़ा, प्रर्मिला, कार्तिक मांझी, राम किशुन मुर्मू आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
मजदूरों पर हमला कर रही है केंद्र सरकार
2गिद्दी2-अपनी बात रखते मजदूर नेता.गिद्दी(हजारीबाग). मजदूर दिवस पर मासस के बैनर तले रैलीगढ़ा सामुदायिक भवन में मई दिवस की प्रसांगिकता विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि समकालीन चिंतन पत्रिका के संपादक डॉ राम कवींद्र ने कहा कि शिकागो के मजदूरों ने कार्य अवधि आठ घंटे करने के लिए कई मजदूरों ने अपनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement