17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 लाख का इनामी माओवादी गिरफ्तार

रामगढ़ : पुलिस ने भाकपा माओवादी की केंद्रीय कमेटी सदस्य रोहितजी उर्फ पवनजी को पतरातू से गिरफ्तार कर लिया है. हाल के दिनों में वह गुमला में सक्रिय थे. उन पर 25 लाख रुपये का इनाम है. बताया जाता है कि किसी अज्ञात स्थान पर रख कर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. हालांकि रामगढ़ […]

रामगढ़ : पुलिस ने भाकपा माओवादी की केंद्रीय कमेटी सदस्य रोहितजी उर्फ पवनजी को पतरातू से गिरफ्तार कर लिया है. हाल के दिनों में वह गुमला में सक्रिय थे. उन पर 25 लाख रुपये का इनाम है. बताया जाता है कि किसी अज्ञात स्थान पर रख कर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. हालांकि रामगढ़ एसपी और पुलिस मुख्यालय ने रोहितजी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है. जानकारी के अनुसार रोहितजी का असली नाम शिवदयाल सिंह है. वह जहानाबाद के सेवनन गांव के निवासी हैं. उनका कार्यक्षेत्र बिहार व झारखंड है.
कैसे हुई गिरफ्तारी : जानकारी के अनुसार, पतरातू स्थित न्यू मार्केट निवासी सत्येंद्र सिंह के आवास पर बुधवार को दो गाड़ियों (सूमो और सफेद रंग की स्कॉर्पियो) में सवार होकर सादे लिबास में पुलिस पहुंची. वहां से करीब 62 साल के एक बुजुर्ग को पकड़ कर ले जाने लगी. सत्येंद्र सिंह और उनके परिजनों ने इसका विरोध किया. बताया जाता है कि बुजुर्ग ही रोहितजी थे.
उनका एक पैर टूटा हुआ था. सत्येंद्र सिंह के घर रह कर वह रांची से इलाज करा रहे थे. रोहितजी का पुत्र व अन्य परिजन बुधवार को ही उनसे मिलने पहुंचे थे. पुलिस की इस कार्रवाई का रोहितजी के परिजनों ने भी विरोध किया. लेकिन पुलिस हथियार के बल पर उन्हें ले जाने में सफल रही.
पुत्र ने दी गिरफ्तारी की सूचना : रोहितजी के पुत्र मनोज कुमार सिंह ने पूरे मामले की जानकारी पत्रकारों को दी. कहा कि उन्हें डर है कि कहीं उनके पिता को पुलिस मार न दे. पुलिस ने ऐसा किया, तो वह मानवाधिकार आयोग में जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें