Advertisement
खदान को चलाने के लिए मांग पत्र देंगे
विस्थापित ग्रामीण संघर्ष मोरचा की बैठक कुजू : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सारूबेड़ा रेस्ट हाउस में विस्थापित ग्रामीण संघर्ष मोरचा, आरा सारूबेड़ा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता रति महतो ने की. संचालन दाहो महतो ने किया. बैठक में ग्रामीणों ने सारूबेड़ा कोलियरी चलाने की सहमति प्रदान की. रैयतों ने अपना -अपना खतियान, […]
विस्थापित ग्रामीण संघर्ष मोरचा की बैठक
कुजू : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सारूबेड़ा रेस्ट हाउस में विस्थापित ग्रामीण संघर्ष मोरचा, आरा सारूबेड़ा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता रति महतो ने की. संचालन दाहो महतो ने किया.
बैठक में ग्रामीणों ने सारूबेड़ा कोलियरी चलाने की सहमति प्रदान की. रैयतों ने अपना -अपना खतियान, जमीन एवं जमीन संबंधित नौकरी व मुआवजा आदि मांगों पर चर्चा की. ग्रामीणों ने कहा कि कुछ लोग फरजी विस्थापित मोरचा बना कर प्रबंधन को काम करने में रुकावट डाल रहे हैं.
रैयतों ने कहा कि सारूबेड़ा में जिनकी जमीन पड़ती है, वह प्रबंधन से मिल कर अपनी बातों को रखें. खदान को चलाने के लिए विस्थापित ग्रामीण संघर्ष मोरचा द्वारा प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा जायेगा. इसके बाद कमेटी का गठन किया गया. इसमें संरक्षक विशुन महतो, प्यारी महतो, बासुदेव महतो, रति महतो, अमित महतो, नवलकिशोर महतो, अध्यक्ष दाहो महतो, उपाध्यक्ष नंदलाल महतो, सचिव जगदीश महतो, कोषाध्यक्ष अनिल महतो, संगठन मंत्री पारसनाथ महतो, कार्यकारिणी सदस्यों में रोहन महतो, नंदकिशोर, कुलेश्वर, चेतलाल, सुरेंद्र, सोहरा, लालदेव, वीरेंद्र, केतर, अशोक, सन्नी, दिनेश्वर आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement