14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड के साथ) लेवी लेकर लौट रहे तीन उग्रवादी पकड़ाये

क्लासिक इंजीकॉन द्वारा पुल निर्माण कराया जा रहा हैदो लाख रुपये भी ले लिये गश्ती दल ने हीरो होंडा के साथ दो उग्रवादी को पकड़ा एक लाख 93 हजार रुपये लेकर एक उग्रवादी भागने में रहा सफल रामगढ़. क्लासिक इंजीकॉन द्वारा कराये जा रहे पुल निर्माण में जेपीसी उग्रवादियों ने लेवी की मांग की. मजदूरों […]

क्लासिक इंजीकॉन द्वारा पुल निर्माण कराया जा रहा हैदो लाख रुपये भी ले लिये गश्ती दल ने हीरो होंडा के साथ दो उग्रवादी को पकड़ा एक लाख 93 हजार रुपये लेकर एक उग्रवादी भागने में रहा सफल रामगढ़. क्लासिक इंजीकॉन द्वारा कराये जा रहे पुल निर्माण में जेपीसी उग्रवादियों ने लेवी की मांग की. मजदूरों से मारपीट व जान से मारने की धमकी भी दी. उग्रवादियों ने निर्माण स्थल पर रखे मजदूरों को देने के लिए दो लाख रुपये भी ले लिये. इसी बीच, मांडू थाना के गश्ती दल ने छापामारी कर हीरो होंडा के साथ दिवाकर तिवारी (ग्राम कुरलौंग थाना टंडवा जिला चतरा निवासी) व गंगा कुमार साव (ग्राम चान्हो थाना उरीमारी जिला हजारीबाग निवासी) को गिरफ्तार कर लिया. इन लोगों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. उनके पास से सात हजार रुपये बरामद हुए. कृष्णा यादव नामक एक अन्य उग्रवादी (जिसके पास एक लाख 93 हजार रुपये था) भागने में सफल रहा. पकड़े गये उग्रवादियों की निशानदेही पर डेमोटांड़ से जेपीसी उग्रवादी संगठन का एक और सदस्य विनय चौबे को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. इन लोगों के पास से उग्रवादी संगठन जेपीसी का लेटर पैड, दो लाख रुपये की प्राप्ति रशीद व मोबाइल बरामद किया. राजकुमार साव का भाई है गंगा कुमार साव : मांडू पुलिस द्वारा पकड़े गये जेपीसी उग्रवादियों में गंगा कुमार साव पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के मामले में पकड़े गये उग्रवादी राजकुमार साह का भाई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें