रामगढ़. पेंटावैलेंट टीका को राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया गया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा 26 फरवरी को इस कार्यक्रम का उदघाटन किया जायेगा.
उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता में कही. नियमित टीकाकरण में हिब रोग का टीका को शामिल किया गया है. प्रेसवार्ता में डीआरसीएच पदाधिकारी डॉ महालक्ष्मी प्रसाद, डॉ प्रदीप कुमार सिंह, डॉ अलख निरंजन मिश्र शामिल थे.