Advertisement
खिलाड़ियों को मदद की जायेगी : चंद्रप्रकाश चौधरी
रामगढ़ : कोयरी टोला स्थित न्यू स्टार क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मंगलवार को उवि के खेल मैदान में संतोष-11 हजारीबाग बनाम जीवन-11 रामगढ़ के बीच खेला गया. संतोष-11 हजारीबाग की टीम 16 ओवर में 85 रन का लक्ष्य दिया. जीवन-11 की टीम ने 12 ओवर में 86 रन बना कर छह विकेट से जीत […]
रामगढ़ : कोयरी टोला स्थित न्यू स्टार क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मंगलवार को उवि के खेल मैदान में संतोष-11 हजारीबाग बनाम जीवन-11 रामगढ़ के बीच खेला गया. संतोष-11 हजारीबाग की टीम 16 ओवर में 85 रन का लक्ष्य दिया. जीवन-11 की टीम ने 12 ओवर में 86 रन बना कर छह विकेट से जीत दर्ज की.
प्रतियोगिता में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री सह स्थानीय विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी व विशिष्ट आजसू जिला सचिव मनोज कुमार महतो, विधायक प्रतिनिधि विमल बुधिया मौजूद थे. मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि पार्टी युवा व प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे लाने में मदद करती रही है. खिलाड़ियों को हर-संभव मदद की जायेगी.
मनोज महतो ने कहा कि खेल में भी भविष्य है. मौके पर दिनेश प्रसाद कुशवाहा,कमेटी के अध्यक्ष लड्डू रजक, सचिव अनिल रजक, कोषाध्यक्ष आनंद कुमार, राजेश राणा, राकेश, कोहली मुंडा, अनिल साव, नीतीश मुंडा, विट्ट मुंडा, नरेश महतो, दिया महतो, राजेंद्र मुंडा आदि मौजूद थे. मैन ऑफ द मैच अशोक पांडा व सीरीज पारस को दिया गया. विजेता टीम को दस हजार व उप-विजेता टीम को नकद पांच हजार रुपये दिये गये. निर्णायक के रूप में रघु रजक व अशोक रजक ने योगदान किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement