सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार
चितरपुर : रजरप्पा थाना क्षेत्र के लारीकला गांव में सोमवार रात एक शराबी पुत्र ने अपनी मां की हत्या कर दी. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है.
बताया जाता है कि उमेश करमाली अपनी मां फुतुन देवी (50 वर्ष) की हत्या कर दिया.
मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने इसके घर पर फुतुन देवी के शव को देखा. इसके कान में जख्म के निशान थे और खून रिस रहा था. ग्रामीणों ने इसके पुत्र उमेश को पकड़ कर रखा और घटना की सूचना रजरप्पा पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही अविलंब रजरप्पा थाना के एएसआई रामप्रताप सिंह सदलबल घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वहीं आरोपित पुत्र उमेश करमाली को गिरफ्तार कर थाना ले आयी. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
पुलिस ने बताया कि महिला के शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपित पुत्र ने अपनी मां की कान पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दिया है.
उधर, ग्रामीणों ने बताया कि महिला अलग राह कर मजदूरी करके जीवन यापन करती थी. इससे पूर्व भी आरोपित ने कई बार अपनी मां के साथ मारपीट किया है. अंत में सोमवार रात्रि में बेटे ने अपनी मां की जान ही ले ली.