गिद्दी (हजारीबाग) : डाड़ी प्रखंड में मनरेगा कार्यों में नियमों की अनदेखी कर बड़े पैमाने पर लूट-खसोट की जा रही है. जिला प्रशासन को कई बार प्रमाणित रूप से शिकायतें दी गयी है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर अब तक कुछ नहीं हुआ है. प्रखंड स्तर पर पिछले दिन हुई जन सुनवाई में सामाजिक अंकेक्षण दल के भीमलाल साहू ने खुलासा किया है कि होन्हेमोढ़ा के चैनपुर गांव में मिट्टी मोरम पथ का निर्माण किया गया है, लेकिन इस पथ के नाम पर वेंडर सुरेश कुमार महतो के खाते में सीमेंट, ईंट, चिप्स तथा वाहन भाड़ा के तौर पर 52 हजार 810 रुपये की निकासी की गयी है.
होन्हेमोढ़ा पंचायत के ही संजय कुमार महतो, प्रभु साव, महेंद्र महतो, भुवनेश्वर महतो, देवेंद्र राम के कूप में ईंट की जुड़ाई मिट्टी से की गयी है, लेकिन सीमेंट के नाम पर 67 हजार 910 रुपये की निकासी की गयी है. होन्हेमोढ़ा पंचायत के संबंधित रोजगार सेवक व अन्य ने सामाजिक अंकेक्षण दल को 81 योजनाओं का अभिलेख ही नहीं दिया है.
इस पर सहमति बनी कि इन सभी योजनाओं का नये सिरे से अंकेक्षण होगा. कनकी पंचायत में भी बहादुर टुडू का शौचालय बना ही नहीं है और पैसे की निकासी कर ली गयी है. कनकी पंचायत के दुलारचंद यादव का तालाब बना ही नहीं है. बिना कार्य किये ही पैसे की निकासी कर ली गयी है. सामाजिक अंकेक्षण दल ने डाड़ी प्रखंड के रबोध, हुआग, टोंगी व हेसालौंग पंचायत के कई कार्यों में बरती गयी अनियमितता का खुलासा किया है.