गोला : गोला थाना क्षेत्र में इन दिनों जुआ का चलन जोरों पर है. सोमवार को एक ऐसा ही मामला सामने आया. इसमें बेटूलकला गांव के एक व्यक्ति जुआ में हारने पर दोस्त की बाइक को महज दस हजार रुपये में बंधक रख दिया. इसका पता बाइक मालिक को तब चला, जब उसकी बाइक दोस्त ने देर शाम तक नहीं लौटायी.
बाद में जुआरी की पत्नी ने महिला समिति से ब्याज के पैसे निकाल कर बंधक रखी गयी बाइक को छोड़वाया. बताया जाता है कि उस व्यक्ति ने पहले जुआ में अपना पूरा पैसा हार गया था. इसके बाद उसने रुपये की व्यवस्था नहीं होने पर दोस्त की बाइक को ही दस हजार रुपये में बंधक रख दिया.