चितरपुर. रजरप्पा थाना क्षेत्र के लारी स्थित स्वामी श्रद्धानंद डीएवी स्कूल के कक्षा छह के छात्र सह छत्तर निवासी सूरज कुमार (13 वर्ष) की रविवार को कुआं में डूबने से मौत हो गयी. छात्र के निधन से विद्यालय परिवार में शोक की लहर है. सोमवार को विद्यालय में शोकसभा का आयोजन कर इसके आत्मा की शांति की प्रार्थना की गयी. विद्यालय प्रबंधक सुधीर सोनी एवं प्रधानाध्यापक केपी सिंह ने कहा कि यह काफी दुखदायी घटना है. शोकसभा के बाद विद्यालय में छुट्टी दे दी गयी.
सड़क दुर्घटना में कांग्रेस नेता घायल
गोला. गोला प्रखंड के साड़म निवासी कांग्रेस नेता कमलेश कुमार महतो रविवार रात हाइवा के धक्के से घायल हो गये. इनका इलाज एक स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. बताया जाता है कि वह गोला से वापस अपना घर लौट रहे थे. इस बीच पुनर्वास स्थल सोंटय के समीप खड़े हाइवा से बाइक की टक्कर हो गयी. जिसमें वह घायल हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है