29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होसिर में हिरण का शिकार दो गिरफ्तार व आठ फरार

गिद्दी (रामगढ़) : रामगढ़ के होसिर वन क्षेत्र में हिरण का शिकार करने के आरोप में वन विभाग के अफसरों ने दो लोगों को गिरफ्तार कर हजारीबाग जेल भेज दिया है. गिरफ्तार लोगों के पास से एक शिकारी बंदूक, रस्सी, बाइक व बारूद से भरे एक बोतल जब्त किया गया है. इस संबंध में कुजू […]

गिद्दी (रामगढ़) : रामगढ़ के होसिर वन क्षेत्र में हिरण का शिकार करने के आरोप में वन विभाग के अफसरों ने दो लोगों को गिरफ्तार कर हजारीबाग जेल भेज दिया है. गिरफ्तार लोगों के पास से एक शिकारी बंदूक, रस्सी, बाइक व बारूद से भरे एक बोतल जब्त किया गया है. इस संबंध में कुजू वन विभाग ने मामला दर्ज किया है.

वन विभाग के अधिकारियों को सोमवार सुबह सूचना मिली कि आठ-10 लोग हथियार के साथ होसिर वन क्षेत्र में हिरण का शिकार करने के लिए पहुंचे हुए हैं. इस सूचना पर 11 बजे होसिर जंगल में उन्हें पकड़ने के लिए घेराबंदी की गयी. लगभग आठ लोग जंगल से भागने में सफल हो गये, लेकिन बलसगरा (भुरकुंडा) निवासी गोमीलाल मांझी और महालाल मांझी को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार युवकों ने विभाग को बताया कि हमलोग हिरण का शिकार करने के उद्देश्य से ही जंगल में आये थे. वन विभाग ने घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल (जेएच02एक्स-8689) व रस्सी जब्त किया है. वन विभाग ने कहा कि शिकार करने के उद्देश्य से जो लोग जंगल पहुंचे थे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. कहा कि पहले भी होसिर वन क्षेत्र से हिरण का शिकार किया गया है. होसिर वन क्षेत्र में हिरणों की संख्या अच्छी है.अभियान में कुजू वन क्षेत्र के सुनील कुमार, आनंद कुमार, देवेंद्र सहित कई अधिकारी, वनपाल व वनरक्षी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें