इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ था अभिषेक
Advertisement
गोला में पेड़ से लटका युवक का शव मिला, परिजनों ने बताया आत्महत्या
इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ था अभिषेक घर से दो किमी दूर है घटनास्थल, पुलिस मान रही है संदेहास्पद गोला : गोला थाना के कुम्हरदगा गांव में गुरुवार को एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. मृतक की पहचान कुम्हरदगा निवासी अभिषेक कुमार महथा (18 वर्ष) के […]
घर से दो किमी दूर है घटनास्थल, पुलिस मान रही है संदेहास्पद
गोला : गोला थाना के कुम्हरदगा गांव में गुरुवार को एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. मृतक की पहचान कुम्हरदगा निवासी अभिषेक कुमार महथा (18 वर्ष) के रूप में की गयी है. घटना की सूचना मिलने पर गोला थाना के एएसआइ युगेश रजक व अखिलेश सिंह ने घटनास्थल जाकर लोगों से पूछताछ की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों ने पुलिस को इसे आत्महत्या का मामला बताया. पुलिस इसे संदेहास्पद बता रही है.
बताया जाता है कि 19 जून की रात लगभग 10 बजे अभिषेक घर में खाना खाने के बाद टहलने के लिए बाहर निकला था. वह देर रात तक घर वापस नहीं लौटा. गुरुवार सुबह मवेशी चराने जंगल गये लोगों ने पेड़ से युवक के शव को लटकते हुए देखा और गांव वालों को इसकी जानकारी दी. ग्रामीणों ने पहचान कर परिजनों को सूचना दी. परिजनों ने अभिषेक के शव को पेड़ से नीचे उतार कर घटना की सूचना पुलिस को दी.
घरवालों ने बताया कि पेड़ से अपने बेल्ट को फांसी का फंदा बना कर अभिषेक झूला हुआ था. परिजनों ने इस घटना का कारण नहीं बताया. ग्रामीणों ने बताया कि अभिषेक पिछले वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में फेल हो गया था. वर्ष 2019 में उसने फिर मैट्रिक की परीक्षा दी. इसमें प्रथम श्रेणी से पास किया. वह एक-दो दिनों के अंदर हजारीबाग में इंटर में नामांकन करने के लिए जानेवाला था. उधर, पुलिस का कहना है कि अभिषेक का घर घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर है.
रात में वह जंगल क्यों एवं कैसे आया. जिस पेड़ से बेल्ट से फंदा बना कर झूलने की बात कही जा रही है, वह पेड़ छोटा है. पेड़ की डाली भी छोटी है. इसके अलावा अभिषेक के गर्दन में फंदे के दो निशान हैं. अभिषेक के पिता झूलन महथा इस घटना को आत्महत्या बता रहे हैं. पुलिस फिलहाल यूडी केस दर्ज कर अन्य पहलुओं की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement