11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान को लेकर जनता में बढ़ा है आत्मविश्वास

रामगढ़ : जिले में छह मई को होनेवाले मतदान को लेकर 10 अप्रैल को अधिसूचना जारी हो गयी है. नामांकन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल है. 20 अप्रैल को स्क्रूटनी और 22 अप्रैल को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है. चुनाव को लेकर हमारी तैयारियां अच्छी हैं. लोगों में भी मतदान को लेकर काफी […]

रामगढ़ : जिले में छह मई को होनेवाले मतदान को लेकर 10 अप्रैल को अधिसूचना जारी हो गयी है. नामांकन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल है. 20 अप्रैल को स्क्रूटनी और 22 अप्रैल को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है. चुनाव को लेकर हमारी तैयारियां अच्छी हैं. लोगों में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह और आत्मविश्वास है.

हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के लिए रामगढ़ जिले के छह लाख से अधिक वोटर छह मई को प्रातः सात बजे से अपराह्न चार बजे तक वोट डालेंगे. उक्त जानकारी जिले की निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी ने समाहरणालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि अधिसूचना जारी होने के ही दिन दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिया. इसमें जयंत सिन्हा ने बुधवार को हजारीबाग से नामांकन भी दाखिल किया.
जिले में पांच हजार से अधिक नये वोटर डालेंगे पहली बार वोट : उपायुक्त ने बताया कि जिले में चुनाव आयोग द्वारा नये मतदाताओं को जोड़ने की दिशा में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया. इसमें जिले में पांच हजार से अधिक नये मतदाता जुड़े हैं. स्वीप कार्यक्रम द्वारा भी लो पोलिंग बूथों और दिव्यांग वोटरों के बीच व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. जिले में करीब पांच हजार दिव्यांग वोटर हैं. हमारा लक्ष्य वृद्ध और दिव्यांग वोटरों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाना है. उनके लिए व्हीलचेयर की भी व्यवस्था की गयी है. आवश्यकता पड़ने पर उनके आवागमन की भी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.
बूथों पर होगी सभी बुनियादी सुविधाएं, मतदान कर्मियों का होगा कैश लेस इलाज : उपायुक्त ने बताया कि जिले के सभी बूथों व क्लस्टरों में आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं. लगभग 80 प्रतिशत क्लस्टरों का निरीक्षण किया जा चुका है. संबंधित पदाधिकारी बूथों का लगातार दौरा कर रहे हैं. स्वच्छता, पेयजल और शौचालय पर विशेष जोर दिया जा रहा है. गर्मी को देखते हुए बूथों में छाया की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया है.
पर्याप्त संख्या में टैंकरों के माध्यम से पानी की समुचित व्यवस्था होगी. उन्होंने बताया कि जिले में करीब पांच हजार मतदानकर्मी चुनाव कार्य में रहेंगे. ड्यूटी के दौरान कर्मियों को किसी प्रकार की चिकित्सा सहायता की जरूरत पड़ी, तो उनका चिह्नित अस्पतालों में कैश लेश इलाज की व्यवस्था होगी. क्लस्टरों में मेडिकल किट व एंबुलेंस की व्यवस्था भी रहेगी.
सुरक्षा व्यवस्था चौकस, 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर बजाने पर होगी कार्रवाई : एसपी
छह मई को होनेवाले चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है. धारा 107 के उल्लंघन करने पर 294 लोगों पर कार्रवाई की गयी है. केवल 42 गैर जमानती वारंट पेंडिंग है. 22 नये गैर जमानती वारंट जारी किये गये हैं. सात स्थायी चेक पोस्टों के माध्यम से गहन तलाशी की जा रही है. छह अप्रैल से 10 अप्रैल तक वाहन चेकिंग के दौरान 142 वाहनों की विधिवत जांच की गयी. इसके तहत 40 हजार जुर्माना किया गया है.
1500 लीटर अवैध शराब जब्त की गयी है. जिले की पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने बताया कि अब तक चार अवैध हथियार और 11 कारतूस पकड़े गये हैं. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में अब तक मांडू में दो और रामगढ़ में तीन मामले दर्ज किये गये हैं. उन्होंने बताया कि रामनवमी को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. कोई भी शोभायात्रा राजनीतिक दलों से प्रभावित न हो, इसका ख्याल रखें. रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर बजाने पर पूरी तरह से पाबंदी है. इसके उल्लंघन करने पर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें