पतरातू : भाजपा पतरातू मंडल के पंचायत प्रभारी, संयोजक व सह संयोजक की बैठक शुक्रवार को पीटीपीएस में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बीस सूत्री के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा सरकार लगातार जनहित में कार्य कर रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को भाजपा सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार साहू ने की.
संचालन महामंत्री किशोर कुमार महतो ने किया. मौके पर महेंद्र कुमार महतो, दिलीप प्रसाद, राजाराम प्रजापति, अंजन कुमार, सुखदेव प्रसाद, विजय राय, प्रेम कुमार सिंह, राकेश कुमार, पंकज कुमार सिंह, विश्वजीत सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, ऋषिराज, गणेश कुमार ठाकुर, विनोद कुमार महतो, अवधेश सिंह, अभिमन्यु सिंह, भुवनेश्वर सिंह, हरदेव प्रसाद, रवींद्र नाथ चौधरी, विकास कुमार गुप्ता, संजीव कुमार बावला, राहुल कुमार सिंह उपस्थित थे.