भुरकुंडा : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत शनिवार को पतरातू प्रखंड के इमली गाछ पंचायत में गैस कनेक्शन वितरण शिविर लगाया गया. शिविर में मुख्य अतिथि प्रदेश 20 सूत्री उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद व मुखिया चंद्रावती ठाकुर ने 105 लोगों के बीच गैस कनेक्शन का वितरण किया. इस अवसर पर राकेश प्रसाद ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंच रहा है.
विशेषकर उज्ज्वला योजना ने पूरे देश में महिलाओं के जीवन में बड़ा परिवर्तन लाया है. उन्हें धुएं की घुटन से मुक्ति मिली है. मुखिया ने कहा कि गैस कनेक्शन मिलने से महिलाअों को काफी सुविधा हो रही है. हमारी कोशिश पंचायत के सभी लोगों को विकास योजनाओं से जोड़ना है. लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि नारायणचंद्र भौमिक ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमारा देश विकास की पटरी पर दौड़ रहा है. लोग विकास चाहते हैं और यह सरकार लोगों को विकास से जोड़ रही है. मौके पर पंसस बलजीत सिंह, जगतार सिंह, संजीव कुमार बाबला, राजाराम प्रजापति, प्रदीप साहू, सुरेंद्र पासवान, शैलेंद्र झा, रविकांत सिंह, शशिकांत सिंह, मुकेश कुमार, आलोक कुमार सिन्हा, जितेंद्र कुमार, सरस्वती देवी, कौशल्या देवी, अरविंद कुमार, जितेंद्र कुमार, संजय पांडेय, रोहित कुमार, एतवरिया देवी, शीन एजेंसी के शाहनवाज, राजू पासवान उपस्थित थे.