Advertisement
भुरकुंडा : हेलमेट, लाइसेंस व कागजात की हुई जांच, ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने कहा – नियम तोड़नेवालों पर होगी कार्रवाई
भुरकुंडा : ट्रैफिक इंस्पेक्टर विपिन कुमार के नेतृत्व में रविवार को बिरसा चौक भुरकुंडा पर दोपहिया वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया गया. इस अभियान में 31 वाहनों से 14,400 रुपये जुर्माना वसूला गया. टीम ने हेलमेट, लाइसेंस, कागजात, ट्रिपल राइडिंग, नाबालिग चालकों की जांच करते हुए उनका चालान काटा. इंस्पेक्टर विपिन कुमार ने कहा कि […]
भुरकुंडा : ट्रैफिक इंस्पेक्टर विपिन कुमार के नेतृत्व में रविवार को बिरसा चौक भुरकुंडा पर दोपहिया वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया गया. इस अभियान में 31 वाहनों से 14,400 रुपये जुर्माना वसूला गया. टीम ने हेलमेट, लाइसेंस, कागजात, ट्रिपल राइडिंग, नाबालिग चालकों की जांच करते हुए उनका चालान काटा.
इंस्पेक्टर विपिन कुमार ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. कहा कि दोपहिया वाहन के साथ लाइसेंस व कागजात रखना अनिवार्य है. चालक इस बात का ख्याल रखें.
साथ ही बगैर हेलमेट के गाड़ी न चलायें. ट्रिपल राइडिंग करने वालों के कारण ज्यादातर दुर्घटना होती है. इन पर नकेल कसने के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कोयलांचल के अभिभावकों से नाबालिग बच्चों को वाहन नहीं देने की अपील की.
कहा कि यदि नाबालिग पकड़े गये तो, वाहन स्वामी का लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा. पुलिस के इस अभियान से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. जिनके पास कागजात, हेलमेट नहीं थे, या ट्रिपल राइडिंग कर रहे थे, वैसे लोग दूसरे रास्तों से निकल गये. अभियान में भुरकुंडा पुलिस भी शामिल थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement