Advertisement
ब्लॉक मोड़ और बस स्टैंड के समीप नहीं बना स्पीड ब्रेकर
अमित कुमार राज, कुड़ू : शहरी क्षेत्र में बेलगाम रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शहर के ब्लॉक मोड़ के समीप पिछले 15 दिनों के अंदर आधा दर्जन सड़क हादसे हो चुके हैं. इसमें दो की मौत व आधा दर्जन लोग घायल हो चुके हैं. इसके अलावा शहर के बस स्टैंड […]
अमित कुमार राज, कुड़ू : शहरी क्षेत्र में बेलगाम रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शहर के ब्लॉक मोड़ के समीप पिछले 15 दिनों के अंदर आधा दर्जन सड़क हादसे हो चुके हैं. इसमें दो की मौत व आधा दर्जन लोग घायल हो चुके हैं. इसके अलावा शहर के बस स्टैंड के आसपास छह माह के अंदर एक दर्जन सड़क हादसों मे तीन की मौत व एक दर्जन लोग घायल हो चुके हैं.
ग्रामीणों की मांग के बावजूद जिला प्रशाषन से लेकर प्रखंड प्रशासन, सांसद व विधायक से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि चुप्पी साधे हुए हैं. वर्षों से ग्रामीण ब्लॉक मोड़ व बस स्टैंड के समीप स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे है.
बताया जाता है कि नेशनल हाइवे 75 कुड़ू-रांची भाया मेदनीनगर में स्थित बस स्टैंड कुड़ू सुबह पांच बजे से लेकर रात आठ बजे तक व्यस्त रहता है. इस सड़क से पलामू प्रमंडल के तीनों जिलों के अलावा चतरा जिले के यात्री वाहन आते-जाते है. पलामू प्रमंडल के नेताओं, मंत्रियों, सांसदों का भी अाना-जाना लगा रहता है.
बस स्टैंड के समीप राजकीय बुनियादी विद्यालय कुड़ू, पोस्टआॅफिस, थाना, कुड़ू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा बस स्टैंड के समीप से रामनगर, जामुनटोली गांव के लिए सड़क जाती है. पिछले छह माह के अंदर बस स्टैंड के आसपास एक दर्जन सड़क हादसों में तीन की मौत हो गयी है. जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके है.
दैनिक मजदूरी करनेवाले मजदूर की सड़क हादसे में मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम करते हुए बस स्टैंड के समीप स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की थी. प्रखंड प्रशासन व कुुुड़ू पुलिस द्वारा ग्रामीणों को भरोसा दिया गया था कि एक माह के अंदर बस स्टैंड के समीप स्पीड ब्रेकर का निर्माण हो जायेगा.
पांच माह गुजर गया स्पीड ब्रेकर बनना तो दूर पहल तक नहीं हो पायी है. ब्लॉक मोड़ चौक के आसपास आधा दर्जन सरकारी व गैरसरकारी विद्यालय स्थित है.
इनमें प्रोजेक्ट बालिका उवि कुड़ू, राजकीयकृत बालिका मवि टाकू, होली फेथ पब्लिक स्कूल जूनियर विंग, गुरुकुल अकादमी कुड़ू, होली फेथ पब्लिक स्कूल सीनियर विंग, अविराम अकादमी टिको कुड़ू समेत प्रखंड सह अंचल कार्यालय के परिसर में सभी विभागों के कार्यालय स्थित है.
ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय आते है. दिन भर ब्लॉक चौक पर भीड़ लगी रहती है. अब सवाल उठता है कि जिला व प्रखंड प्रशासन को किस हादसे का इंतजार कर रहा है.
जिला प्रशासन को करा दिया गया है अवगत: सीओ
सीओ रविश राज सिंह ने बताया कि बस स्टैंड व ब्लॉक मोड़ पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की गयी थी. इससे जिला प्रशासन को अवगत करा दिया गया है. आदेश आते स्पीड ब्रेकर बनाने का काम होगा. सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने का काम सड़क निर्माण विभाग का है. विभाग को भी पत्राचार किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement