10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सप्ताह में मांगें पूरी नहीं हुई, तो किया जायेगा आंदोलन, शाह कॉलोनी में विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा की बैठक

पतरातू : विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को पीटीपीएस शाह कॉलोनी में हुई. बैठक की अध्यक्षता आदित्य नारायण प्रसाद ने की. संचालन कौलेश्वर महतो ने किया. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पीवीयूएनएल प्रबंधन ने फिर से विस्थापित व प्रभावित को छलने का काम किया है. प्रबंधन ने बैठाये गये 60 मजदूरों को […]

पतरातू : विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को पीटीपीएस शाह कॉलोनी में हुई. बैठक की अध्यक्षता आदित्य नारायण प्रसाद ने की. संचालन कौलेश्वर महतो ने किया. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पीवीयूएनएल प्रबंधन ने फिर से विस्थापित व प्रभावित को छलने का काम किया है. प्रबंधन ने बैठाये गये 60 मजदूरों को पुन: काम में रखने का आश्वासन दिया था.
परंतु अभी तक मजदूरों को काम पर नहीं रखा गया. प्रबंधन के साथ कई मुद्दों पर समझौता हुआ, लेकिन किसी को भी लागू नहीं किया गया. दूसरी ओर प्लांट निर्माण कर रही भेल के अधीनस्थ कंपनियां हाइग्रिव व कनवर बाहर से मजदूरों व मशीनों को मंगा कर कार्य करा रही है. इससे विस्थापित व प्रभावित में आक्रोश है. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में उक्त मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो मोर्चा आंदोलन करेगा.
बैठक में निर्णय लिया गया कि रोजगार दो आंदोलन के तहत प्रतिदिन सैकड़ों विस्थापित व प्रभावित पीवीयूएनएल गेट के समीप एकत्रित होंगे और प्रबंधन से काम देने की मांग करेंगे. इसकी शुरुआत 22 अक्तूबर से होगी. मौके पर कुमेल उरांव, भुवनेश्वर महतो, दुर्गाचरण प्रसाद, किशोर कुमार महतो, अब्दुल क्युम अंसारी, विजय मुंडा, रामेश्वर गोप, भीम ठाकुर, प्रदीप महतो, ननकू मुंडा, सुजीत सिंह, भगवान सिंह, त्रिलोकी गिरी, महेंद्र सिंह, राजेंद्र प्रजापति, पुष्पा कुमारी, ममता देवी, लक्ष्मीकांत, विमला देवी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें