Advertisement
जेवीएम ने सीएम का पुतला जलाया
भुरकुंडा : भुरकुंडा कोयलांचल व पतरातू प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में लचर विद्युत आपूर्ति के खिलाफ झारखंड विकास मोर्चा ने रविवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा का पुतला जलाया. मोर्चा ने बिरसा चौक से पुतले के साथ जुलूस निकाला. थाना चौक पर पुतला दहन से पूर्व सभा का आयोजन हुआ. इसमें […]
भुरकुंडा : भुरकुंडा कोयलांचल व पतरातू प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में लचर विद्युत आपूर्ति के खिलाफ झारखंड विकास मोर्चा ने रविवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा का पुतला जलाया. मोर्चा ने बिरसा चौक से पुतले के साथ जुलूस निकाला. थाना चौक पर पुतला दहन से पूर्व सभा का आयोजन हुआ. इसमें पार्टी के केंद्रीय सदस्य दुर्गाचरण प्रसाद ने कहा कि सरकार सभी घरों में बिजली पहुंचाने का दावा कर रही है. वास्तविकता इस दावे से अलग है. लोगों को चौबीस में से मात्र पांच-छह घंटे ही बिजली मिल रही है.
यह सरकार की विफलता है. विद्युत आपूर्ति सही ढंग से नहीं होने के कारण किसानों को परेशानी उठानी पड़ रही है. विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो पार्टी सड़क जाम आंदोलन के साथ-साथ रेल रोको अभियान शुरू करेगी. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप महतो, विकास यादव, रमेश सिंह, संजय रजक, दिलीप गिरि, प्रदीप गंझू, सहामत हुसैन, माधव प्रसाद, सुनील मुंडा, दीपक यादव, शंकर मुंडा, नरेश पाहन, शंकर उरांव, मनोज साव, मुकेश कुमार, अमोद प्रसाद, रजक मुंडा, मुकेश यादव, ओमप्रकाश यादव, रामबल्लभ गंझू, जितेंद्र यादव, मनोज महतो उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement