23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्जर पानी टंकी से हो सकती है बड़ी घटना

रामगढ़ : सीसीएल की लइयो भूगर्भ परियोजना ने लइयो में पानी सप्लाई के लिए पानी टंकी का निर्माण किया था. पानी टंकी बनने से ग्रामीणों में हर्ष था. लेकिन टंकी का पानी का उपयोग नहीं हुआ. इससे सीसीएल द्वारा लाखों की लागत से बनी पानी टंकी बेकार हो गयी. पानी टंकी 35 साल पुरानी है. […]

रामगढ़ : सीसीएल की लइयो भूगर्भ परियोजना ने लइयो में पानी सप्लाई के लिए पानी टंकी का निर्माण किया था. पानी टंकी बनने से ग्रामीणों में हर्ष था. लेकिन टंकी का पानी का उपयोग नहीं हुआ. इससे सीसीएल द्वारा लाखों की लागत से बनी पानी टंकी बेकार हो गयी. पानी टंकी 35 साल पुरानी है.
लइयो भूगर्भ परियोजना भी बंद हो गयी. इसके बाद परियोजना की देखरेख झारखंड उत्खनन परियोजना करने लगी. सीसीएल ने पानी टंकी की कभी मरम्मत नहीं की. 35 वर्ष पुरानी पानी टंकी अब जर्जर हो गयी है. इसकी कभी भी मरम्मत नहीं करायी गयी. जर्जर पानी टंकी घटना काे आमंत्रण दे रही है. कभी भी पानी टंकी से लइयो में हादसा हो सकता है.
पानी टंकी के पास बने मकान व दुकान के लोग जान जोखिम में डाल कर रह रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि हवा तेज चलने पर पानी टंकी हिलने लगती है. इसके गिरने से कई दुकान व मकान इसकी चपेट में आ सकते हैं. इसकी जानकारी प्रबंधन की भी दी गयी है.
पहल नहीं करने पर होगा आंदोलन : मदन
आजसू पार्टी के जिला सह सचिव मदन महतो ने कहा कि सीसीएल एरिया से लेकर रांची के वरीय अधिकारियों के पास जर्जर पानी टंकी की जानकारी दी गयी है. इसके बाद भी प्रबंधन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है. प्रबंधन उचित कदम नहीं उठायेगा, तो ग्रामीण के साथ मिल कर परियोजना में आंदोलन किया जायेगा.
इस संबंध में पीओ से बात करें
इस संबंध में सीसीएल हजारीबाग एरिया के जीएम एसके सिंह से बात की गयी. उन्होंने कहा कि पानी टंकी की जांच का आदेश दिया जा रहा है. इस मामले में परियोजना के पीओ से बात करें. परियोजना के प्रबंधन से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें