7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्याकांड का सुराग नहीं, छठे दिन शुरू हुआ बीजीआर का काम

भुरकुंडा : बीजीआर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मल्लिकार्जुना हत्याकांड के बाद न्यू बिरसा उरीमारी में बंद पड़ा कंपनी का कामकाज छठे दिन मंगलवार से शुरू हो गया. कंपनी ने यहां कोयला उत्खनन व डिस्पैच का काम शुरू कर दिया है. कंपनी का काम शुरू कराने के लिए हजारीबाग डीआइजी पंकज कंबोज, एसपी मयूर पटेल कन्हैयालाल […]

भुरकुंडा : बीजीआर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मल्लिकार्जुना हत्याकांड के बाद न्यू बिरसा उरीमारी में बंद पड़ा कंपनी का कामकाज छठे दिन मंगलवार से शुरू हो गया. कंपनी ने यहां कोयला उत्खनन व डिस्पैच का काम शुरू कर दिया है. कंपनी का काम शुरू कराने के लिए हजारीबाग डीआइजी पंकज कंबोज, एसपी मयूर पटेल कन्हैयालाल ने दो दिन पूर्व दौरा किया था. कंपनी को सुरक्षा देने व भयमुक्त माहौल बनाने की बात कही थी. फिलहाल यहां पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भी तैनात कर दिया गया है. पुलिस पिकेट में सशस्त्र बलों की तैनाती की गयी है. पुलिस ने गश्ती भी तेज की है. खदान बंद रहने के कारण अब तक सीसीएल को करोड़ों रुपये का नुकसान हो चुका है.
कामकाज शुरू होने के बाद सीसीएल अधिकारियों ने भी बीजीआर का दौरा किया.अधिकारियों व कर्मियों से बातचीत की. मौके पर सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक अजय सिंह, एसओ पीएंडपी पीसी राय, बिरसा परियोजना पदाधिकारी डीके रामा, प्रोजेक्ट इएंडएम अमरेंद्र कुमार, डिस्पैच ऑफिसर राकेश कुमार, सर्वेयर लव कुमार सिंह, बीजीआर कंपनी के डायरेक्टर कार्तिक रेड्डी मौजूद थे. इधर, मल्लिकार्जुना हत्याकांड में छठे दिन भी पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है. हालांकि रामगढ़ एसपी ए विजयालक्ष्मी दिन-रात इस हत्याकांड के खुलासे में जुटी हुईं हैं. पतरातू थाने को केंद्र बना कर अनुसंधान किया जा रहा है. हर रोज एसपी देर रात तक अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ अनुसंधान में लगी रह रहीं हैं. राज्य के बाहर भी पुलिस अपराधियों की टोह में लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें